scriptचीन में कोयला खदान में हुआ हादसा, 3 मजदूरों की मौत | China coal mine accident kills 3 workers | Patrika News
विदेश

चीन में कोयला खदान में हुआ हादसा, 3 मजदूरों की मौत

Coal Mine Accident In China: चीन में एक बार फिर कोयले की एक खदान में हादसा हो गया है। इसमें 3 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी हैं।

नई दिल्लीJul 15, 2024 / 11:13 am

Tanay Mishra

Coal mine accident in China

Coal mine accident in China

चीन (China) में कुछ दिन पहले एक हादसा हो गया। यह हादसा कोयले की एक खदान में हुआ। जानकारी के अनुसार कोयले की यह खदान चीन के शांक्सी प्रांत की राजधानी ताइयुआन की एक खदान में हुआ। हादसा मध्यरात्रि के समय हुआ और उस समय खदान में कई मजदूर मौजूद थे। हादसा खदान में पानी भरने की वजह से हुआ। इस हादसे की जानकारी सोमवार को ही सामने आई।

3 मजदूरों की मौत

चीन के शांक्सी प्रांत की राजधानी ताइयुआन में कोयले की खदान में हुए हादसे की वजह से 3 मजदूरों की मौत हो गई।

कुछ मजदूरों की बचाई जान

हादसे में जो मजदूर खदान में फंस गए थे, उनमें से कुछ को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ समय ज़रूर लगा।

चीन में बढ़ रहे हैं कोयला खदान में हादसों के मामले

चीन में कोयला खदान में हादसों के मामले बढ़ रहे हैं। चीन में पिछले साल इस तरह के करीब 168 हादसे हुए थे जिनमें 245 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

यह भी पढ़ें

Earthquake: पाकिस्तान में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 5.0 तीव्रता



Hindi News / world / चीन में कोयला खदान में हुआ हादसा, 3 मजदूरों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो