विदेश

G20 Summit 2022: सालों बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति में होने जा रही है पहली बैठक, संबंधों में सुधार का होगा प्रयास

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति की कई सालों बाद कल पहली बैठक होने जा रही है।

Nov 14, 2022 / 12:47 pm

Tanay Mishra

Australian PM to meet China President

कल 15 नवंबर को कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो कई सालों में नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) कल पहली बार वन-टू-वन बैठक करने जा रहे हैं। इण्डोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय G20 शिकार सम्मेलन के दौरान यह बैठक होने जा रही है, जिसकी जानकारी खुद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने दी। यह बैठक ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के बाली पहुँचने के कुछ देर बाद ही शुरू हो जाएगी।


संबंधों में सुधार का प्रयास

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग में होने वाली यह बैठक दोनों देशों के संबंधों में सुधार का प्रयास होगा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री रविवार रात चीन के प्रीमियर मंत्री ली केकांग (Li Keqang) के साथ बैठक की थी। इसके बाद ही चीन की स्टेट मीडिया की तरफ से आज यह खुलासा किया गया कि दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों में सुधार के लिए चीन और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख नेताओं में यह बैठक होगी।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

6.9 तीव्रता के भूकंप से काँपा Fiji का अपतटीय क्षेत्र, सुनामी के खतरे पर अमरीकी सिस्टम का बयान

क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने?

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस बारे में बात करते कुए कहा, “इस बैठक में हम अपना पक्ष रखेंगे। मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करने के लिए उत्साहित हूँ। यह तय नहीं है कि इस बैठक के बाद चीन ऑस्ट्रेलिया के उत्पादों से प्रतिबंध हटा लेगा, पर हम रचनात्मक मुद्दों पर बात ज़रूर करेंगे। दोनों देशों के बीच आपसी समझ को पैदा करने और संबंधों में सुधार के लिए यह बैठक बहुत ज़रूरी है।”


यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर 2007 में ही लेना चाहते थे क्रिकेट से सन्यास, इस दिग्गज खिलाड़ी के कहने पर बदला फैसला

Hindi News / world / G20 Summit 2022: सालों बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति में होने जा रही है पहली बैठक, संबंधों में सुधार का होगा प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.