संबंधों में सुधार का प्रयास
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग में होने वाली यह बैठक दोनों देशों के संबंधों में सुधार का प्रयास होगा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री रविवार रात चीन के प्रीमियर मंत्री ली केकांग (Li Keqang) के साथ बैठक की थी। इसके बाद ही चीन की स्टेट मीडिया की तरफ से आज यह खुलासा किया गया कि दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों में सुधार के लिए चीन और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख नेताओं में यह बैठक होगी।
6.9 तीव्रता के भूकंप से काँपा Fiji का अपतटीय क्षेत्र, सुनामी के खतरे पर अमरीकी सिस्टम का बयान
क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने?
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस बारे में बात करते कुए कहा, “इस बैठक में हम अपना पक्ष रखेंगे। मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करने के लिए उत्साहित हूँ। यह तय नहीं है कि इस बैठक के बाद चीन ऑस्ट्रेलिया के उत्पादों से प्रतिबंध हटा लेगा, पर हम रचनात्मक मुद्दों पर बात ज़रूर करेंगे। दोनों देशों के बीच आपसी समझ को पैदा करने और संबंधों में सुधार के लिए यह बैठक बहुत ज़रूरी है।”