अब तक 112 लोगों की मौत
चिली में जंगलों में लगी आग से अब तक 112 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने पहले ही इस बात की आशंका जाता दी थी कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है और अभी भी इसके बढ़ने की आशंका है।
चिली में अब तक की सबसे भीषण आग
चिली के जंगलों में लगी आग देश और साउथ अमेरिका (South America) के इतिहास की सबसे भीषण आग है।
हज़ार से ज़्यादा घर हुए खाक
चिली में जंगलों में लगी आग से हज़ारों घर खाक हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को जान बचाने के लिए अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।
आपातकाल हुआ घोषित
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक (Gabriel Boric) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपातकाल घोषित कर दिया है। साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि इस स्थिति से निपटने के लिए जो भी ज़रूरी होगा वो किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।