बच्चों के अस्पताल में लगी आग
यूक्रेन के खेरसन में क्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की के न्यू ईयर संबोधन के खत्म होने के कुछ मिनट्स के बाद ही रुसी आर्मी ने मिसाइलों से यूक्रेन पर हमले शुरू कर दिए। इस हमले में खेरसन स्थित एक बच्चों के अस्पताल पर भी मिसाइलों से हमला हुआ। अस्पताल स्टाफ मेंबर ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर और उससे ऊपर के फ्लोर पर कुल 7 बार हमला हुआ। इससे अस्पताल की काँच की खिड़कियों के परखच्चे उड़ गए।
मेक्सिको एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब मामला, पार्सल में मिली फॉयल में लिपटी 4 इंसानी खोपड़ियाँ
अस्पताल में लगी आग रुसी आर्मी के इस हमले से खेरसन में बच्चों अस्पताल में आग लग गई। इस आग से अस्पताल में काफी नुकसान हुआ। स्टाफ मेंबर ने बताया कि पहले वह और दूसरे स्टाफ मेंबर्स साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश में लग गए। इसके बाद फायर फिघ्टर्स की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया।
4 लोगों की मौत
नए साल की शुरुआत के बाद रुसी आर्मी के हमलों से यूक्रेन में कीव समेत अन्य शहरों में 4 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार यह आँकड़ा बढ़ भी सकता है। साथ ही कई लोग घायल भी हुए।