Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। इज़रायली सेना के गाज़ा और आसपास के इलाकों में हमलों का सिलसिला भी जारी है। बेत हनून में इज़रायल के ऐसे ही एक हमले में एक परिवार के एक बच्चे के अलावा अन्य सभी सदस्य मारे गए।
नई दिल्ली•Nov 14, 2024 / 06:46 pm•
Tanay Mishra
Israeli attack on Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास नेयुद्ध की शुरुआत की थी, लेकिन इज़रायली कार्रवाई शुरू होने के बाद हमास की तबाही की शुरुआत हो गई। इज़रायली सेना ने हमास से बदला लेने के लिए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए थे जो अभी भी जारी है। हमास के खिलाफ कार्रवाई में इज़रायल के करीब 900 सैनिक भी मारे जा चुके हैं, लेकिन 44 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी इस युद्ध में मारे जा चुके हैं, जिनमें हमास के हज़ारों आतंकी शामिल हैं। हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हनियेह (Ismail Haniyeh) और ओवरऑल चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को भी इज़रायल ने ढेर कर दिया है। हालांकि अभी भी गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में इज़रायली हमले जारी हैं, जिनमें लोगों के मारे जाने का सिलसिला भी बना हुआ है।
Hindi News / world / इज़रायली हमले में फिलिस्तीनी परिवार के सिर्फ एक बच्चे की बची जान, बाकी सदस्यों की मौत