विदेश

ChatGPT बना लव-गुरु, शख्स की बनाई जोड़ी और कराई शादी

ChatGPT Becomes Love Guru: चैटजीपीटी सिर्फ जानकारी लेने के लिए ही नहीं, बल्कि जोड़ी बनाने के भी काम आ सकता है। ऐसा ही कुछ एक शख्स ने किया जिसके लिए चैटजीपीटी लव गुरु बन गया।

Feb 07, 2024 / 06:15 pm

Tanay Mishra

Alexander and Karina

टेक वर्ल्ड में चैटजीपीटी (ChatGPT) अभी भी छाया हुआ है। चैटजीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर बेस्ड एक चैट बॉट है, जिसे इसके अलग कॉन्सेप्ट की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है। चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपनएआई (OpenAI) है जिसने चैटजीपीटी को नवंबर 2022 में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से ही चैटजीपीटी ने धूम मचा दी और लोग इसके फैन बन गए। एआई (AI) पास बेस्ड चैटजीपीटी का इस्तेमाल लोग अलग-अलग तरह की जानकारी लेने के लिए करते हैं। पर एक ऐसा शख्स भी है जिसने चैटजीपीटी का इस्तेमाल लव गुरु की तरह किया।


5 हज़ार से ज़्यादा लड़कियों में से लड़की ढूंढकर बनाई जोड़ी

रूस (Russia) में रहने वाले Aleksandr Zhadan ने चैटजीपीटी की मदद से अपने लिए जीवनसाथी ढूंढ निकाला। एलेक्ज़ेंडर ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया के ज़रिए बताया। दरअसल उसने डेटिंग वेबसाइट टिंडर (Tinder) पर एक बॉट बनाया जिसने उसका मैच 5,239 लड़कियों से कराया। एलेक्ज़ेंडर ने उस चैटजीपीटी बॉट को अपने बारे में जानकारी दी और उसे ट्रेनिंग भी दी जिससे वो एलेक्ज़ेंडर की तरह ही बात कर सके। इसके बाद चैटजीपीटी बॉट ने एलेक्ज़ेंडर के लिए सभी लड़कियों से चैटिंग की और साथ ही एलेक्ज़ेंडर की इस मामले में मदद भी की। इन सभी लड़कियों में से चैटजीपीटी बॉट ने Karina नाम की ऐसी लड़की को ढूंढ निकाला जो एलेक्ज़ेंडर को काफी पसंद आई। चैटजीपीटी बॉट की मदद से एलेक्ज़ेंडर और करीना की मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया।

शादी के बंधन में बंधे

एलेक्ज़ेंडर और करीना अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों साथ में काफी खुश हैं। पहले करीना को यह नहीं पता था कि एलेक्ज़ेंडर ने चैटजीपीटी बॉट के ज़रिए उसे ढूंढा है, पर उसे जब इस बारे में पता भी चला तो उसे कोई दिक्कत नहीं हुई।


यह भी पढ़ें

एक और भारतीय स्टूडेंट पर अमेरिका में हुआ हमला, लूटपाट के बाद किया लहूलुहान

Hindi News / World / ChatGPT बना लव-गुरु, शख्स की बनाई जोड़ी और कराई शादी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.