भव्य समारोह में हुई ताजपोशी
लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में भव्य समारोह में ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी हुई। इस समारोह में ब्रिटिश राज परिवार के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया के कई देशों के बड़े राजनेता और सेलेब्स मौजूद रहे। भारत से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Indian Vise President Jagdeep Dhankhar) भी इस ताजपोशी समारोह में शामिल हुए।
रस्म अदायगी के बाद हुई ताजपोशी
तृतीय ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी में सभी पारम्परिक रस्मों की अदायगी की गई। इन रस्मों की अदायगी के लिए बिशप्स का एक समूह भी मौजूद रहा जिन्होंने सभी रस्मों की सही से अदायगी करवाई। इसके बाद चार्ल्स तृतीय को सिंघासन पर बैठाया गया। इसके बाद कुछ अन्य रस्मों की अदायगी के बाद राजसी बिशप ने ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय को मुकुट पहनाकर उनकी ताजपोशी की।
आर्कबिशप की ‘गॉड सेव द किंग’ की घोषणा के साथ हुई ताजपोशी
ब्रिटेन के आर्कबिशप ने चार्ल्स त्तृतीय को मुकुट पहनाने से पहले ‘गॉड सेव द किंग’ की घोषणा की और इसके बाद उनकी ताजपोशी की। इसके साथ ही अब चार्ल्स तृतीय आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के किंग बन गए हैं।
ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला को भी पहनाया मुकुट
ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के बाद उनकी पत्नी और ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला (British Queen Consort Camilla) को भी मुकुट पहनाया गया।
ताजपोशी के बाद हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और अन्य रस्में
ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी और उनकी पत्नी एवं ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला को मुकुट पहनाने के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुई। साथ ही कुछ अन्य रस्मों की अदायगी भी।
यूट्यूब पर ताजपोशी समारोह की हुई लाइव स्ट्रीमिंग
यूट्यूब पर ब्रिटिश रॉयल फैमिली के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस पूरे ताजपोशी समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इसका लिंक नीचे दिया गया है।