scriptब्रिटेन: आर्कबिशप की ‘गॉड सेव द किंग’ की घोषणा के साथ हुई ब्रिटिश किंग चार्ल्स III की ताजपोशी | Charles III crowned as 40th British King in coronation ceremony | Patrika News
विदेश

ब्रिटेन: आर्कबिशप की ‘गॉड सेव द किंग’ की घोषणा के साथ हुई ब्रिटिश किंग चार्ल्स III की ताजपोशी

British King Charles III Coronation: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी आज आधिकारिक रूप से हो गई है। इसके लिए लंदन में एक भव्य समारोह का आयोजन भी हुआ। ताजपोशी के साथ ही चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के 40वें किंग बन गए हैं।

May 06, 2023 / 04:51 pm

Tanay Mishra

charles_iii_crowned_as_40th_king_of_britain.jpg

Charles III crowned as 40th British King

ब्रिटेन (Britain) के चार्ल्स तृतीय (Charles III) की आज ब्रिटिश किंग के रूप में ताजपोशी (Coronation) हो गई है। ताजपोशी के साथ ही ब्रिटिश किंग चार्ल्स ब्रिटेन के 40वें किंग बन गए हैं। ब्रिटेन की पिछली क्वीन और चार्ल्स तृतीय की माँ एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की पिछले साल 8 सितंबर को मृत्यु के बाद उनके पुत्र का ब्रिटेन का किंग बनना तय हो गया था। पर आज ताजपोशी के साथ ही यह आधिकारिक हो गया है। ताजपोशी के लिए ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) से अपनी पत्नी और ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला (British Queen Consort Camilla) के साथ घोड़ों से चलने वाली डायमंड जुबली स्टेट कोच नाम की शाही बग्घी में बैठकर लंदन (London) के वेस्टमिंस्टर एबे (Westminster Abbey) पहुंचे, जहाँ पारम्परिक तरीके से उनकी ताजपोशी हुई।

https://twitter.com/hashtag/Coronation?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


भव्य समारोह में हुई ताजपोशी

लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में भव्य समारोह में ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी हुई। इस समारोह में ब्रिटिश राज परिवार के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया के कई देशों के बड़े राजनेता और सेलेब्स मौजूद रहे। भारत से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Indian Vise President Jagdeep Dhankhar) भी इस ताजपोशी समारोह में शामिल हुए।

रस्म अदायगी के बाद हुई ताजपोशी

तृतीय ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी में सभी पारम्परिक रस्मों की अदायगी की गई। इन रस्मों की अदायगी के लिए बिशप्स का एक समूह भी मौजूद रहा जिन्होंने सभी रस्मों की सही से अदायगी करवाई। इसके बाद चार्ल्स तृतीय को सिंघासन पर बैठाया गया। इसके बाद कुछ अन्य रस्मों की अदायगी के बाद राजसी बिशप ने ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय को मुकुट पहनाकर उनकी ताजपोशी की।

आर्कबिशप की ‘गॉड सेव द किंग’ की घोषणा के साथ हुई ताजपोशी

ब्रिटेन के आर्कबिशप ने चार्ल्स त्तृतीय को मुकुट पहनाने से पहले ‘गॉड सेव द किंग’ की घोषणा की और इसके बाद उनकी ताजपोशी की। इसके साथ ही अब चार्ल्स तृतीय आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के किंग बन गए हैं।

https://twitter.com/PatrikaNews/status/1654808210073845766?ref_src=twsrc%5Etfw


ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला को भी पहनाया मुकुट

ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के बाद उनकी पत्नी और ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला (British Queen Consort Camilla) को भी मुकुट पहनाया गया।

ताजपोशी के बाद हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और अन्य रस्में

ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी और उनकी पत्नी एवं ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला को मुकुट पहनाने के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुई। साथ ही कुछ अन्य रस्मों की अदायगी भी।

यूट्यूब पर ताजपोशी समारोह की हुई लाइव स्ट्रीमिंग

यूट्यूब पर ब्रिटिश रॉयल फैमिली के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस पूरे ताजपोशी समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इसका लिंक नीचे दिया गया है।

https://youtu.be/g8HVnAXZI1I

Hindi News / world / ब्रिटेन: आर्कबिशप की ‘गॉड सेव द किंग’ की घोषणा के साथ हुई ब्रिटिश किंग चार्ल्स III की ताजपोशी

ट्रेंडिंग वीडियो