इज़रायल और हिज़बुल्लाह में हुआ युद्ध-विराम
इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच अब युद्ध-विराम लागू कर दिया गया है। इससे लेबनान में तुरंत प्रभाव से जंग रुक गई है। जब से इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के खिलाफ जंग तेज़ करते हुए लेबनान पर हवाई हमले करने शुरू किए थे, तभी से दुनिया के कई देश सीज़फायर की मांग उठा रहे थे और अब दोनों पक्षों की तरफ से सीज़फायर को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में 60 दिनों के युद्ध-विराम का आह्वान किया गया है, जिसमें इज़रायल लेबनान से अपनी सेना हटाएगा और हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान से हटेगा। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का कहना है कि युद्ध-विराम का यह समझौता स्थायी होगा। अमेरिका (United States Of America) की अध्यक्षता में एक इंटरनेशनल मॉनिटरिंग ग्रुप इस बात का ध्यान रखेगा कि दोनों पक्षों की तरफ से सीज़फायर के शर्तों का पालन किया जाए।
इज़रायली सेना ने दी चेतावनी
इज़रायली सेना ने दक्षिण लेबनान के निवासियों को युद्ध-विराम के बाद सैन्य ठिकानों के पास न जाने की चेतावनी दी है। सीज़फायर लागू होने और इसके प्रावधानों के आधार पर लेबनान के निवासियों को उन गांवों की ओर जाने से प्रतिबंधित किया गया है जिन्हें इज़रायली सेना ने खाली करने का आदेश दिया है या उस क्षेत्र में जहाँ इज़रायली सेना के सैन्य ठिकाने हैं। इस युद्ध में अब तक इज़रायल के भी करीब 130 लोग मारे गए हैं, जिनमें सैनिक और नागरिक शामिल हैं। यह भी पढ़ें