विदेश

Donald Trump: पोर्न स्टार ने कोर्ट में ऐसा क्या कहा…मुश्किल में फंसे अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

पोर्न स्टार स्टोर्मी ने कहा कि साल 2006 में ट्रंप ने उनके साथ एक होटल में संबंध बनाए थे। उस वक्त ट्रंप 60 साल के थे और स्टोर्मी 27 साल की थीं। वो पहली बार था जब डोनाल्ड ट्रंप ने स्टोर्मी को खुद होटल में मिलने बुलाया था।

नई दिल्लीMay 08, 2024 / 03:09 pm

Jyoti Sharma

case of porn star Stormy Daniels and Donald Trump

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब नई मुसीबत में फंस सकते हैं। दरअसल न्यूयॉर्क के सिटी कोर्ट में इस डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टोर्मी डेनियल्स (Porn Star Stormy Deniels) का मामले की सुनवाई हुई थी। 5 घंटे तक चली इस सुनवाई में पोर्न स्टार डेनियल्स ने ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए हैं जिस पर किसी को भी अब यकीन नहीं हो पा रहा है। स्टोर्मी ने कहा कि साल 2006 में ट्रंप ने उनके साथ एक होटल में संबंध बनाए थे। उस वक्त ट्रंप 60 साल के थे और स्टोर्मी 27 साल की थीं। वो पहली बार था जब डोनाल्ड ट्रंप ने स्टोर्मी को खुद होटल में मिलने बुलाया था। 

कैसे हुई थी मुलाकात?

स्टोर्मी  (Stormy Deniels) ने कहा कि ट्रंप से उनकी मुलाकात एक सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट में हुई थी। इसके बाद ट्रंप ने उन्हें लेक ताहो होटल में मिलने के बुलाया। स्टोर्मी ने इस होटल के कमरे में ट्रंप और उनके बीच हुए सेक्स और उन दोनों में हुई बातचीत की बारीकियां विस्तार से बताईं। आपको बता दें कि कुछ बातें ऐसी भी थीं जिन्हें विस्तार से बताने पर कोर्ट तक असहज हो गया था और डेनियल्स को बीच में ही रोक दिया था। स्टोर्मी डेनियल्स ने कमरे के फर्श, फर्नीचर और यहां तक ​​​​कि ट्रम्प के टॉयलेटरी किट के बारे में भी बताया।

बिस्तर पर ट्रंप ने बगैर कपड़ों के बनाया कामुक पोज़

स्टोर्मी ने कोर्ट के कटघरे में वो पोज़ भी बनाकर दिखाया जो ट्रंप ने उनके सामने संबंध बनाने से पहले दिखाया था। स्टोर्मी ने कहा कि ट्रंप ने उस वक्त एक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ था। कमरे में आने के बाद वो बाथरूम यूज करने चली गईं। जब वो बाहर आईं थो ट्रंप बिस्तर पर थे और एक-एक कर अपने कपड़े उतार रहे थे। फिर उन्होंने अपने पैर उठाकर कामुक पोज़ दिए। डेनियल्स ने कहा कि वो काफी असहज हो गईं थी कि ट्रंप उनके सामने बगैर कपड़ों के इस तरह की हरकत कर रहे थे क्योंकि उनके बीच तब संबंध बनाने को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। 

ट्रंप ने स्टोर्मी को पकड़कर खींचा और फिर…

स्टोर्मी ने कहा कि इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें पकड़कर अपनी तरफ खींचा और उनसे कामुक बातें करने लगे। इसके बाद उन दोनों ने संबंध बने। स्टोर्मी ने कहा कि संबंध बनाने के बाद जब वो अपने कपड़े पहन रही थीं तो उनके हाथ कांप रहे थे, क्योंकि वो बहुत घबराई हुई थीं। कपड़े पहनने के बाद उन दोनों में काफी देर तक बातचीत हुई। डेनियल्स ने बताया कि उस दिन ट्रंप ने अपनी कई सीक्रेट्स बताए थे। जिसमें ट्रंप ने ये भी बताया था कि वो और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप अलग-अलग कमरों में सोते थे। इसके अलावा ट्रंप ने उनकी एडल्ट फिल्मों के बारे में बातचीत की और इस तरह की फिल्मों में पैसा लगाने की भी बात कही थी। डेनियल्स ने कोर्ट को बताया कि डोनाल्ड ट्रंप सीधे-सीधे एडल्ट इंडस्ट्री में हाथ आजमाने की बात कर रहे थे और शायद इसके लिए उन्होंने पहले से ही तैयारी की हुई थी।

मुंह बंद करने के लिए ट्रंप ने मारपीट तक की

इसके बाद डेनियल्स ने 2016 के राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले पूरे अमेरिका में चर्चा का विषय बने ‘एक्सेस हॉलीवुड’ टेप की रिलीज के बाद उनकी कहानी खरीदने में ट्रम्प और पूर्व वकील माइकल कोहेन की कथित रुचि के बारे में भी गवाही दी। साल 2015 में जब ट्रम्प ने अपना राष्ट्रपति अभियान शुरू किया था तो उनकी इस कहानी को बेचने की कोशिश की गई। लेकिन इसके लिए जब वो राज़ी नहीं हुई तो उन्हें धमकाया गया और मारपीट की गई। स्टोर्मी ने आरोप लगाया है कि डोनाल्ड़ ट्रंप ने उनके साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद जब स्टोर्मी ने ट्रंप और उनके बीच बने संबंधों को उजागर करने की बात कही तो ट्रंप ने उनका मुंह बंद करने के लिए 1,30,000 अमेरिकी डॉलर देने को कहा। 

क्यों लिए थे पैसे? 

स्टोर्मी से जब कोर्ट ने ट्रंप के वकील ने सवाल किया कि उन्होंने ये पैसे ट्रंप को ब्लैकमेल करने के लिए लिए हैं और इससे वो अपना खूब फायदा कमा रही हैं तो स्टोर्मी ने कहा कि वो ये पैसे अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि डर की वजह से ले रही हैं। ट्रंप ने ये पैसे इसलिए दिए हैं क्योंकि उस समय़ राष्ट्रपति का चुनाव की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि ट्रंप के खिलाफ इस केस में बीते साल मामला दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें- पोर्न स्टार को ट्रंप के पैसे देने का मामला, जेल जा सकते हैं पूर्व राष्ट्रपति!

ये भी पढ़ें- Sex Scandal: अमेरिका के 13-13 राष्ट्रपतियों के नाम ये तगड़े सेक्स कांड, जानें एक-एक के काले कारनामें

Hindi News / world / Donald Trump: पोर्न स्टार ने कोर्ट में ऐसा क्या कहा…मुश्किल में फंसे अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.