विदेश

कनाडा में नवरात्रि पर राजनीतिक दलों में हिंदुओं को रिझाने की होड़, पूजा के पंडालों में पहुंच रहे नेतागण

Navratri Celebrations In Canada: कनाडा में अब राजनीतिक दल नवरात्रि के अवसर पर हिंदुओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। कनाडाई पीएम ट्रूडो से लेकर विपक्ष के नेता और मंत्रियों ने देश में रह रहे हिंदुओं को नवरात्रि की बधाई दी।

Oct 18, 2023 / 12:07 pm

Tanay Mishra

Navratri celebrations in Canada

नवरात्रि के मौके पर कनाडा के राजनीतिक दल अब नई रणनीति अपना रहे हैं। कनाडा के राजनीतिक दलों में अब हिंदुओं को रिझाने की होड़ देखी जा रही है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी दलों ने आगे बढ़कर हिंदुओं को न सिर्फ नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं, बल्कि नवरात्रि के मौके पर लगने वाले पंडालों में सभी दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं। कनाडा में सभी राजनीतिक दल हिंदुओं को रिझाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते।


हिंदू बने वोट बैंक

जानकारों का कहना है कि कनाडा में खालिस्तानियों द्वारा पिछले दिनों में हिंदुओं को दी गई धमकी के चलते अब कनाडा में हिंदू भी राजनीतिक वोट बैंक की तरह बनकर उभर रहे हैं। हिंदुओं में भी एकता और सजगता देखी जा रही है। ऐसे में कनाडा में होने वाले आगामी चुनावों चुनावों को ध्यान में रखते हुए अब दीपावली से पहले हिंदुओं को अपने पक्ष में करने के लिए कनाडा में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।


बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है नवरात्रि

भारत के साथ राजनयिक गतिरोध के बीच शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सभी हिंदुओं को नवराित्र की शुभकामनाएं दीं। ट्रूडो ने आधिकारिक प्रेस स्टेटमेंट में कहा, “हिंदू आस्था में सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहारों में से एक है नवरात्रि। यह त्योहार राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। अक्सर इसे स्त्री ऊर्जा के उत्सव के रूप में देखा जाता है। यह दोस्तों और परिवार के लिए एक साथ आने और प्रार्थनाओं, हर्षोल्लास, विशेष भोजन और आतिशबाजी के साथ सदियों पुरानी परंपराओं का सम्मान करने का समय है।”

ट्रूडो ने अपने परिवार और कनाडा सरकार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा, “मैं नवरात्रि मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।

https://twitter.com/JustinTrudeau/status/1713542302931513417?ref_src=twsrc%5Etfw


शांति और उम्मीद का चैंपियन हिंदू समुदाय

कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने हिंदुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। दुनिया भर के हिंदुओं को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पोइलिवरे ने कहा, “जब आप अपने प्रियजनों के साथ इकट्ठा होते हैं और जश्न मनाते हैं तो आपको खुशी मिलती है।” पियरे पोइलिवरे ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उन्हें नवरात्र के पंडालों और हिंदू मंदिर में जाते, लोगों से मुलाकात करते और सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है। उन्होंने लिखा कि. “गरबा डांस में हिस्सा ले रहे हैं और वो कनाडा के देशभक्तों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश अभी कठिन समय से गुजर रहा है, उस वक्त दुर्गा मां का संदेश हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। हिंदू समुदाय शांति और उम्मीद का चैंपियन रहा है। कनाडा के कंज़र्वेटिव्स की तरफ से आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।

https://twitter.com/PierrePoilievre/status/1713711001072222246?ref_src=twsrc%5Etfw


समृद्ध कनाडा के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध

कनाडा की विविधता मंत्री कमल खेड़ा ने भी हिंदू समुदाय को नवरात्रि के साथ दीपावली उत्सव की भी शुभकामनाएं दी हैं। नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए खेड़ा ने आधिकारिक बयान में कहा, “नवरात्रि का अर्थ है नौ रातें। इसे अक्सर महिलाओं के सशक्तिकरण का उत्सव माना जाता है। यह उत्सव न केवल परिवारों और दोस्तों को करीब लाता है बल्कि सामुदायिक और आध्यात्मिक संबंधों को भी मजबूत करता है। विविधता, समावेशन और विकलांग व्यक्तियों के मंत्री के रूप में मैं अधिक समावेशी, समृद्ध कनाडा के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हूं। समावेशन एक विकल्प चुनकर, हम अपने देश को मजबूत कर रहे हैं और इसे सभी कनाडाई लोगों को रहने के लिए एक बेहतर जगह बना रहे हैं।”

https://twitter.com/hashtag/BramptonWest?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

गाज़ा के अस्पताल में हमले में 500 लोगों की मौत, हमास ने इज़रायल पर तो इज़रायली सेना ने इस्लामिक जिहादी संगठन पर लगाया आरोप

Hindi News / World / कनाडा में नवरात्रि पर राजनीतिक दलों में हिंदुओं को रिझाने की होड़, पूजा के पंडालों में पहुंच रहे नेतागण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.