विदेश

‘हमारे पास कोई सबूत नहीं’, PM Modi पर कनाडाई मीडिया के आरोपों पर कनाडा का जवाब

Canada India Tension: कनाडाई मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में भारत पर आरोप लगाया था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में PM मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजित डोभाल सब कुछ जानते थे।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 12:40 pm

Jyoti Sharma

Canada Statement on Media Report on PM Modi Over Nijjar Murder

Canada India Tension: कनाडाई मीडिया ग्लोब एंड मेल अखबार की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजित डोभाल पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश से बाखबर होने के बेतुके आरोपों पर कनाडा ने अब आधिकारिक रूप से बड़ा बयान दिया है। कनाडा ने साफ-साफ कहा है कि उसके पास इन आरोपों को लेकर कोई सबूत नहीं है। कनाडा की प्रिवी काउंसिल के डिप्टी क्लर्क और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justine Trudeau) के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नैथली जी ड्रोइन ने प्रिवी काउंसिल कार्यालय के जारी बयान में कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री (Narendra Modi) पर लगाए गए आरोप निराधार हैं हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है। 

PM Modi, एस जयशंकर और डोभाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं

कनाडा के NSA ने कहा कि “14 अक्टूबर को, सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर RCMP और अधिकारियों ने भारत सरकार के एजेंटों के कनाडा में गंभीर आपराधिक गतिविधि के सार्वजनिक आरोप लगाने का असाधारण कदम उठाया है। कनाडा सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या NSA डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने का कोई सबूत नहीं है, न ही उसे इसकी जानकारी है। इसके विपरीत कोई भी सुझाव या अटकलें दोनों ही गलत हैं। 

भारत ने दिया था करारा जवाब

बता दें कि कनाडाई मीडिया के आरोप लगाने के बाद बीती 21 नवंबर को भारत इसका खंडन किया था और कहा था कि ये हास्यास्पद है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए बयान में कहा गया था इस तरह के देश को बदनाम करने वाले अभियान सिर्फ और सिर्फ भारत और कनाडा के पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।” 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयवाल ने कहा था कि “हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडा सरकार के एक स्रोत के कथित तौर पर एक अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना ​​के साथ खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। इस तरह के बदनामी अभियान केवल हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।”

गुरुद्वारे बाहर हुई थी खालिस्तानी निज्जर की हत्या

गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के उनके पास पक्के सबूत हैं। हालांकि भारत ने सभी आरोपों को नकारते हुए उन्हें “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है और कनाडा पर अपने देश में चरमपंथी और भारत विरोधी तत्वों को जगह देने का आरोप लगाया है। निज्जर की पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें- क्या है ‘परमाणु हमले’ वाली मिसाइल ICBM, खत्म हो सकते हैं देशों के देश, टेंशन में पूरी दुनिया 

ये भी पढ़ें- गौतम अडाणी मामले में अमेरिका की आई पहली बड़ी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

संबंधित विषय:

Hindi News / world / ‘हमारे पास कोई सबूत नहीं’, PM Modi पर कनाडाई मीडिया के आरोपों पर कनाडा का जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.