कनाडा ने क्यों मांगा अमेरिका और यूके का साथ?
कनाडा ने भारत पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका और यूके का साथ मांगा था। कनाडा चाहता था कि अमेरिका और यूके इस मामले में भारत की निंदा करें।
अमेरिका और यूके ने किया किनारा
कनाडा की मांग से अमेरिका और यूके दोनों ने ही किनारा कर लिया है। दोनों ने ही इस बेबुनियाद मामले में भारत की निंदा करने से मना कर दिया। पिछले कुछ साल में अमेरिका के भारत से संबंधों में मज़बूती आई है और अमेरिका इन्हें और भी मज़बूत बनाना चाहता है। वहीं यूके भी भारत की खिलाफत नहीं करना चाहता।