इन वस्तुओं पर लगेगा टैरिफ
कनाडाई मीडिया CPAC की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने अपने देश के लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने और अपने ही देश में छुट्टियां बिताने की अपील की है। शनिवार (स्थानीय समय) को ट्रूडो ने कहा कि जिन वस्तुओं पर कनाडा ने टैक्स (Canada imposing tariff on USA) लगाया है उसमें अमेरिकी बीयर, वाइन, बोरबॉन फल और फलों के रस संतरे के जूस के साथ-साथ सब्जियां, इत्र, कपड़े और जूते जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं शामिल होंगी। इसके अलावा घरेलू उपकरण, फर्नीचर और खेल का सामान, लकड़ी और प्लास्टिक जैसी चीजों के अलावा और भी बहुत कुछ शामिल होगा। जस्टिन ट्रूडो के बयान के मुताबिक आने वाले मंगलवार से 30 बिलियन अमेरीकी डॉलर मूल्य के सामानों पर तत्काल टैरिफ शामिल होंगे, इसके बाद 21 दिनों के समय में 125 बिलियन अमरीकी डॉलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर और टैरिफ लगाए जाएंगे, ताकि कनाडाई कंपनियां और सप्लाई चेन के दूसरे ऑप्शन तलाश किए जा सकेंगे।
‘बाज़ार से सिर्फ कनाडा के लेबल वाली ही वस्तुएं खरीदें’
कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कनाडा के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे। हम ये सुनिश्चित करने के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे कि हमारे देश दुनिया में सबसे अच्छे पड़ोसी बने रहें। उन्होंने कनाडाई लोगों से अपील की है कि लोग जब सुपरमार्केट में सामान खरीदने जाएं तो कनाजा के लेबल वाले ही सामान खरीदें। वे कनाडा में ही बना सामान खरीदने को प्राथमिकता दें। कनाडा ने अमेरिका के साथ संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो बेहतर तरीका कनाडा के साथ साझेदारी करना है, न कि कनाडा को सजा देना। कनाडा के पास खनिज, सस्ती ऊर्जा, लोकतांत्रिक संस्थाएं, प्राकृतिक संसाधन हैं जिनकी अमेरिका को जरूरत पड़ती है। कनाडा के पास उत्तरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए बढ़ती और सुरक्षित साझेदारी बनाने के लिए वो सब बातें हैं, जिसके जरिए अमेरिका कनाडा के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।