विदेश

कनाडा से वापस भेजे जा सकते हैं भारतीय स्टूडेंट, छात्रों को भेजे जा रहे ई-मेल  

Indian Students in Canada: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो राज में लगातार भारतीयों को निशाने पर लिया जा रहा है। अब इस नए फैसले से भारतीय छात्रों में डिपोर्ट किए जाने का डर बैठ गया है।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 11:05 am

Jyoti Sharma

Canada may deport Indian students Request to get documents verified

Indian Students in Canada: कनाडा में भारतीय छात्र अब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सरकार के निशाने पर आ गए हैं। कनाडा सरकार ने अब ऐसा कदम उठाया है जिससे भारतीयों में अब यह आशंका गहरा गई है कि उनको डिपोर्ट किया जा सकता है। हाल में यहां पढ़ रहे भारतीयों को अब इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) से ईमेल भेजे गए हैं, जिसमें अध्ययन परमिट, वीजा, शैक्षणिक रिकॉर्ड, उपस्थिति और पार्टटाइम काम के विवरण सहित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फिर से जमा करने का अनुरोध किया गया है।
छात्रों ने बताया है कि इस तरह के मेल उनको उत्पीड़न का अहसास करा रहे हैं। दरअसल, समयबद्ध सीमा में इन ईमेल का जवाब नहीं दिए जाने पर एडमिशन तक खारिज किए जाने का खतरा बना रहता है। इसी तरह के अनुभव कई छात्रों, खासकर पंजाब के छात्रों ने बताए हैं।

भारतीयों पर हमले की जांच होः विदेश मंत्रालय

जिन छात्रों को ये ईमेल मिले हैं, इनमें से कई छात्रों के पास दो और वर्षों तक के लिए वैध वीजा है, जिससे भ्रम और चिंता की स्थिति पैदा हो रही है। इधर, भारतीयों को कनाडा सरकार की ओर से इस तरह के मेल भेजे जा रहे हैं तो दूसरी ओर कनाडा में भारतीयों पर लगातार हमले हो रहे हैं। पिछले सप्ताह में तीन भारतीय छात्रों की हत्या के बाद अब भारत सरकार ने इस मुद्दे को कनाडा सरकार के समक्ष उठाया है।

पंजाब के छात्रों को ज्यादा मिले ईमेल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह पंजाब के छात्रों को भी इस तरह के ईमेल मिले जिसमें आइआरसीसी के ऑफिस जाकर समस्त रेकॉर्ड को वेरिफाइ करने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि यह भयानक त्रासदी है। भारतीय उच्चायोग इस मामले में पूरी जांच की मांग कर रहा है।
ये भी पढ़ें- कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक 300 से ज्यादा वायरस लैब से गायब, कहीं हथियार के तौर पर ना हो जाए यूज़ 

ये भी पढ़ें- साउथ कोरिया में मार्शल लॉ लगाने वाले राष्ट्रपति योल निलंबित

संबंधित विषय:

Hindi News / world / कनाडा से वापस भेजे जा सकते हैं भारतीय स्टूडेंट, छात्रों को भेजे जा रहे ई-मेल  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.