आज से ही शुरू की सर्विस
भारत ने कनाडा में रहने वालों के लिए वीज़ा सर्विस को फिर से आज से ही शुरू किया है। एक महीने से भी ज़्यादा समय के बाद भारत ने वीज़ा सर्विस शुरू की है।
कनाडा ने बताया अच्छा फैसला
भारत के वीज़ा सर्विस फिर से शुरू करने पर कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर (Marc Miller) ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। मिलर ने भारत के इस फैसले को अच्छा बताते हुए भारत के इस कदम को दोनों देशों के संबंधों में सुधार के लिए अच्छा सिग्नल भी बताया है। मिलर ने यह भी कहा कि भारत को वीज़ा सर्विस को बंद नहीं करना चाहिए था, पर इसके फिर से शुरू होने पर उन्होंने खुशी भी जताई।