विदेश

कनाडा का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर लगाई लगाम

Canada’s Decision On International Students: कनाडा ने हाल ही में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है। क्या है यह फैसला? आइए जानते हैं।

Jan 23, 2024 / 12:39 pm

Tanay Mishra

International students in Canada

कनाडा (Canada) में हर साल कई इंटरनेशनल स्टूडेंट्स पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। अमेरिका (United States Of America) और इंग्लैंड (England) से सस्ता होने की वजह से कई इंटरनेशनल स्टूडेंट्स कनाडा को चुनते हैं। ऐसे में कनाडा में अलग-अलग देशों से लाखों इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हर साल आते हैं और पढ़ाई के साथ ही वहाँ रहते भी हैं। पर अब कनाडा ने इस बारे में एक बदलाव करने की ठानी है और हाल ही में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट से जुड़ा हुआ है।


इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर लगाई लगाम

कनाडा ने हाल ही में इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर लगाम लगाने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब एक साल में तय सीमा में ही इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को कनाडा जाकर पढ़ाई करने की अनुमति मिलेगी।

कब तक के लिए लगेगी लगाम?

कनाडा ने इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर 2 साल के लिए लगाम लगाने का फैसला लिया है। यानी कि 2024-25 के लिए।

23% कमी

कनाडा के इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर लगाम लगाने के बाद करीब 3.6 लाख इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को कनाडा में पढ़ने के लिए परमिट मिलेगा। 2023 से तुलना करने पर यह 23% कम है।

क्या है लगाम की वजह?

दरअसल कनाडा में घरों और हेल्थकेयर की समस्या हो रही है और इस वजह से इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए रहने का इंतज़ाम करना मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से कनाडा ने इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर लगाम लगाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें

हमास के खिलाफ युद्ध में अब तक मारे गए 200 इज़रायली सैनिक



Hindi News / world / कनाडा का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर लगाई लगाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.