प्रवासी भारतीयों पर छाया है पीएम मोदी का जादू
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर है और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। दुनियाभर में पीएम मोदी के लिए लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ है। ऐसे में स्वाभाविक है कि दूसरे देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में भी पीएम मोदी के लिए ज़बरदस्त क्रेज़ है। प्रवासी भारतीयों पर पीएम मोदी का जादू छाया हुआ है। बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक लोग पीएम मोदी के फैन हैं। जब भी पीएम मोदी किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं, उस देश में रहने वाले प्रवासी भारतीय लोग पीएम मोदी से मिलने के लिए बेताब रहते हैं। पीएम मोदी भी उन्हें निराश नहीं करते और उनसे मिलते हैं।
जिस भी देश में पीएम मोदी जाते हैं, उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी की की लोकप्रियता पर बात करते हुए बताया था कि उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेना चाहिए। पीएम मोदी के अमरीकी दौरे से पहले अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन के पास पीएम मोदी से मिलने वाले लोगों की रिक्वेस्ट्स बड़ी संख्या में आ रही है। ऐसे में प्रवासी भारतीयों में पीएम मोदी के लिए कितना क्रेज़ है, यह जगजाहिर है।
क्या राहुल की अमरीका यात्रा प्रवासी भारतीयों पर छाए पीएम मोदी के जादू को तोड़ पाएगी?
राहुल की इस हफ्ते होने वाली अमरीका यात्रा का मुख्य लक्ष्य प्रवासी भारतीयों पर छाप छोड़ना भी रहेगा। प्रवासी भारतीयों को सभी राजनीतिक दल काफी अहम मानते हैं। जिन देशों में ये रहते हैं उनके साथ ही भारतीय राजनीति में भी इनकी भूमिका होती है। इतना ही नहीं, भारतीय अर्थव्यवस्था में भी इनका कई तरह से योगदान होता है।
अगर राहुल की लंदन यात्रा और उस दौरान दिए गए भासन पर गौर किया जाए, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि राहुल इस अमरीका दौरे पर भी शब्दों में कोताही नहीं बरतेंगे और केंद्र सरकार पर निशाना सड़ने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या राहुल इस यात्रा के ज़रिए प्रवासी भारतीयों पर छाए जादू को तोड़ पाएंगे या नहीं।