बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन
जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब 2 बजकर 09 मिनट पर कैलिफोर्निया के फुलर्टन शहर में प्लेन क्रैश हो गया। यह हादसा फुलर्टन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुआ, जब यात्रियों से भरा एक छोटा प्लेन पास की एक बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हो गया। जिस बिल्डिंग से प्लेन की टक्कर हुई, वो एक फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की बिल्डिंग थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें बिल्डिंग की छत से प्लेन के टकराने के बाद आग लग गई। हालांकि आग को कुछ ही देर में काबू पा लिया गया, लेकिन वीडियो में साफ तौर पर बिल्डिंग से धुएं का गुबार निकलते हुए देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें
न्यू ऑरलिन्स हमलावर था ISIS आतंकी, सड़क पर 2 बम लगाकार और ज़्यादा लोगों को मारने की थी साजिश
2 लोगों की मौत
कैलिफोर्निया के फुलर्टन शहर में बिल्डिंग की छत से प्लेन के टकराने की वजह से हड़कंप मच गया। लोगों में चीखपुकार मच गई। इस हादसे की वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित हुआ। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।18 लोग घायल
प्लेन क्रैश के इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए। इनमें से 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई थी और ऐसे में इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जिन लोगों को गंभीर चोट आई, वो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं। बाकी घायलों को मौके पर ही इलाज मुहैया कराया गया। यह भी पढ़ें
तालिबान और पाकिस्तान क्यों बने एक-दूसरे के दुश्मन? एक मस्जिद से हुई थी तकरार की शुरुआत
मामले की जांच शुरू
फुलर्टन में प्लेन क्रैश के इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्लेन किस वजह से क्रैश हुआ और बिल्डिंग की छत से टकराया। यह भी पढ़ें