विदेश

मैक्सिको में बस हुई हादसे का शिकार, 8 लोगों ने गंवाई जान

Mexico Bus Accident: मैक्सिको में हुए एक बस एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 10:48 pm

Tanay Mishra

Bus accident in Mexico

दुनियाभर में रोड एक्सीडेंट्स के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन दुनिया में कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी तरह का एक हादसा शुक्रवार को मैक्सिको (Mexico) में हुआ है। मैक्सिको के वेराक्रूज़ (Veracruz) राज्य के लॉस मोलिनोस (Los Molinos) के पास पेरोटे-ज़ालपा राजमार्ग (Perote-Xalapa Highway) पर यह रोड एक्सीडेंट हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस और सेमी-ट्रेलर ट्रक की जोर की टक्कर हो गई।

8 लोगों ने गंवाई जान

मैक्सिको के वेराक्रूज़ राज्य के लॉस मोलिनोस के पास पेरोटे-ज़ालपा राजमार्ग पर बस और सेमी-ट्रेलर ट्रक की टक्कर में 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मरने वालों में 3 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। वेराक्रूज़ राज्य अटॉर्नी जनरल के ऑफिस की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई।

27 लोग घायल

इस सड़क हादसे में 27 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, तो कुछ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में भूकंप से थर्राई धरती, रिक्टर स्केल पर रही 4.7 तीव्रता



किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यात्रियों से भरी बस मैक्सिको सिटी-ज़ालपा मार्ग की ओर जा रही थी। शुरुआती जांच से पता चला है कि बस ड्राइवर को सेमी-ट्रेलर ट्रक दिखाई नहीं दिया और इस वजह से ही दोनों व्हीकल्स की टक्कर हुई।

यह भी पढ़ें

रूस के अटैक से लेकर जीपीएस जैमिंग जैसे दावे, आखिर कैसे क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन?


संबंधित विषय:

Hindi News / world / मैक्सिको में बस हुई हादसे का शिकार, 8 लोगों ने गंवाई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.