विदेश

नेपाल में भीषण बस एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत और 19 घायल

Bus Accident In Nepal: नेपाल में आज एक भीषण बस एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस बस एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई है।

Aug 23, 2023 / 05:20 pm

Tanay Mishra

Bus Accident in Nepal

दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट के कई मामले देखने को मिलते हैं। रोड सेफ्टी को वैसे तो हर देश में बेहद ही अहम माना जाता है, पर अक्सर ही इसमें चूक होने से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। ऐसे ही एक रोड एक्सीडेंट का मामला आज, बुधवार, 23 अगस्त को नेपाल (Nepal) में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार नेपाल के धादिंग जिले में आज एक भीषण बस एक्सीडेंट हो गया। बस काठमांडू से बेनी जा रही थी और यात्रियों से भरी हुई थी। रास्ते में ही बस धादिंग जिले में त्रिशूली नदी में गिर गई।


8 लोगों की मौत और 19 घायल

मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों से भरी बस के त्रिशूली नदी में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 19 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1694274692071522718?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

Chandrayaan-3 पर दुनिया की नज़र, कई देश कर रहे हैं ट्रैक



किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?

पुलिस के अनुसार बस का बैलेंस बिगड़ने से उसका एक्सीडेंट हो गया। बैलेंस बिगड़ने से ही वो त्रिशूली नदी में गिर गई। बैलेंस बिगड़ने की वजह बस की तेज़ स्पीड बताई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस के अनुसार मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि 25 लोगों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया है। इनमें से कुछ लोग घायल भी निकले, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें

जो बाइडन होंगे भारत आने वाले 8वें अमेरिकी राष्ट्रपति, देखें आठों यूएस प्रेसिडेंट्स की लिस्ट

Hindi News / world / नेपाल में भीषण बस एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत और 19 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.