17 लोगों की मौत
ब्राज़ील के अलागोआस राज्य में उनियाओ डॉस पामारेस के पहाड़ी इलाके में बस का एक्सीडेंट होने से 17 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और कुछ ने अस्पताल में आखिरी सांस ली।20 लोग घायल
इस बस एक्सीडेंट में 20 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, तो कुछ लोगों का इलाज चल रहा है।मामले की जांच शुरू
लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस किस वजह से गड्ढे में गिरी और उसका एक्सीडेंट हुआ। यह भी पढ़ें