विदेश

रूस में रिहाइशी बिल्डिंग में विस्फोट, 10 सेकेंड के भीतर भरभराकर गिरी इमारत, 10 की मौत 

Building collapse: दिल दहला देने वाली इस घटना में कुछ बच्चों की भी मौतें हुई हैं लेकिन बच्चों की मौतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। इस घटना को लेकर 3 अगस्त को शोक दिवस भी घोषित कर दिया गया।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 01:34 pm

Jyoti Sharma

Army soldiers doing relief and rescue work after the building collapse

Building collapse: एक रिहाय़शी बिल्डिंग में गैस लीक होने से 10 लोग काल के गाल में समा गए। लापरवाही की इस त्रासदी पूरा देश सहम गया। 3 अगस्त को शोक दिवस भी घोषित कर दिया है। दरअसल इस 5 मंजिला बिल्डिंग में गैस लीक होने से भीषण विस्फोट हो गया। जिसके बाद मात्र 10 सेकेंड के भीतर ये 5 मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि अभी बच्चों की स्पष्ट संख्या सामने नहीं आई है। 

इतना जबरदस्त विस्फोट की 2 एंट्री गेट तक ध्वस्त हो गए

ये घटना रूस (Building collapses in Russia) के वरडलोव्स्क ओब्लास्ट प्रांत के निजनी टैगिल शहर में हुई। इमारत में विस्फोट इतना जोरदार हुआ कि इस बिल्डिंग के 2 एंट्री गेट तक ध्वस्त हो गए। रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने इस विस्फोट का कारण गैस और हवा का मिश्रण बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये बिल्डिंग गैस से ही चलती थी। 
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बचावकर्मियों को 10 शव मिले हैं और मलबे से 15 लोगों को बचाया गया है। बताया जा रहा है कि 5 लोग अस्पताल में गंभीर हालत में हैं। स्थानीय अधिकारियों ने इस त्रासदी के पीड़ितों के लिए 3 अगस्त को शोक दिवस घोषित किया है। मंत्रालय के अनुसार सर्च एवं बचाव कार्य जारी है।
ये भी पढ़ें- 6.8 तीव्रता के भीषण भूकंप से कांपी धरती, भयानक सुनामी का अलर्ट जारी 

Hindi News / World / रूस में रिहाइशी बिल्डिंग में विस्फोट, 10 सेकेंड के भीतर भरभराकर गिरी इमारत, 10 की मौत 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.