विदेश

गाज़ा में ढही इमारत, 2 इज़रायली सैनिकों की दबकर हुई मौत

Israel-Hamas War: गाज़ा में 2 इज़रायली सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी। दोनों ही एक इमारत के ढहने की वजह से उसके नीचे दबकर मारे गए।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 05:37 pm

Tanay Mishra

Building collapses in Gaza

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी खत्म नहीं हुआ है। हमास ने इज़रायल के खिलाफ जंग छेड़ते हुए करीब 1,200 लोगों को मार गिराया था। साथ ही करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से अभी भी करीब 100 लोग गाज़ा में ही कैद हैं। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल ने भी गाज़ा (Gaza) और आसपास के इलाकों में हमले शुरू कर दिए, जिनमें अब तक 45 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इस दौरान ग्राउंड ऑपरेशन में इज़रायली सैनिक भी मारे जा रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ, जब दो इज़रायली सैनिकों की गाज़ा में मौत हो गई।

इमारत ढही, दबकर हुई सैनिकों की मौत

सोमवार को दक्षिणी गाज़ा में फिलाडेल्फी कॉरिडोर में एक इमारत ढह गई। यह इमारत पहले के हमलों से काफी कमज़ोर थी और अचानक से ढह गई। इस इमारत के ढहने से दो इज़रायली सैनिक इसके नीचे दब गए और दोनों की ही मौत हो गई। इज़रायल की सेना की तरफ से आज इस बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें

15 साल की बच्ची ने स्कूल में की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 5 की मौत

Hindi News / world / गाज़ा में ढही इमारत, 2 इज़रायली सैनिकों की दबकर हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.