इमारत ढही, दबकर हुई सैनिकों की मौत
सोमवार को दक्षिणी गाज़ा में फिलाडेल्फी कॉरिडोर में एक इमारत ढह गई। यह इमारत पहले के हमलों से काफी कमज़ोर थी और अचानक से ढह गई। इस इमारत के ढहने से दो इज़रायली सैनिक इसके नीचे दब गए और दोनों की ही मौत हो गई। इज़रायल की सेना की तरफ से आज इस बारे में जानकारी दी गई। यह भी पढ़ें