इस घटना की जानकारी को लेकर त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक विज्ञप्ति भी जारी की है। जिसमें लिखा है कि बुद्ध एयरलाइन के विमान के बाएं इंजन में आग लग गई थी। विमान में चालक दल समेत 76 लोग सवार थे। आग लगने की सूचना के बाद विमान को नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर VOR लैंडिंग करनी पड़ी।
त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा कि “4 क्रू मेंबर्स के साथ 72 यात्रियों को लेकर बुद्ध एयरलाइन की फ्लाइट BHA953 में सुबह 10.37 बजे आग की सूचना मिली थी। जिसके बाद विमान की काठमांडु में VOR लैडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।”
क्या होती है VOR लैंडिंग
जरअसल VOR लैंडिंग पायलटो का एक ऐसा तरीका है जिससे पायलट Very High Frequency Omnidirectional Range नाम के एक रेडियो स्टेशन से मिले संकेतों का इस्तेमाल करते हैं और विमान को निवेगेशन के जरिए एक सुरक्षित स्थान पर लैंड कराते हैं। इससे पायलट को रनवे के साथ लाइन अप करने में मदद मिलती है। वो भी तब जब वे इसे साफतौर पर नहीं देख पाते हैं।नेपाल में हाल ही में हुए विमान हादसे
बता दें कि कुछ समय से विमान हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में हुए साउथ कोरिया का प्लेन क्रैश हो, या फिर कजाकिस्तान में हुआ विमान हादसा। वहीं नेपाल में भी कई विमान हादसे हो चुके हैं। 1- पिछले साल 24 जुलाई 2024 को काठमांडु में विमान हादसा हुआ था, तब सौर्य एयरलाइंस का एक विमान त्रिभुवन हवाई अ़ड्डे पर उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। इस भीषण प्लेन हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
2- इसके बाद 7 अगस्त 2024 को नुवाकोट में विमान हादसा हुआ था। यहां पर एक हेलिकॉप्टर नुवाकोट में क्रैश हो गया था। इस विमान हादसे में पायलट समेत सभी 5 लोगों की मौत हो गई थी।
3- इससे पहले 15 जनवरी 2023 को यति एयरलाइंस का ATR-72 प्लेन पोखरा के पास क्रैश हो गया था। इस भीषण विमान हादसे में 68 लोगों की जान चली गई थी।
हाल ही में हुए भीषण विमान हादसे
1- 29 दिसंबर 2024 को साउथ कोरिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। जेजू एयरलाइंस का बोइंग 737-800 विमान बैंकॉक से मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इसमें कुल 181 लोगों में से 179 की मौत हो गई थी और सिर्फ 2 लोग ही बचे थे। इसकी जांच की जा रही है प्रांरभिक जांच में पक्षी से टकराने से दुर्घटना सामने आई थी। 2- 25 दिसंबर 2024 को रूस के कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। इसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी। पहले इस विमान के पक्षी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की बात सामने आई थी लेकिन जांच में पता चला कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने ही इस विमान को नष्ट कर दिया था।
3- अगस्त 2024 में ब्राजील में विमान हादसा हो गया था। वोएपास एयरलाइंस का ATR-72 विमान कास्कावेल से ग्वारूलहोस जाते समय विन्हेडो के पास क्रैश हो गया था, इसमें सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी।