यह भी पढ़ेँः Corbovax की देश में 30 जगहों पर की गई टेस्टिंग, तब मिली मंजूरी
इन दो लक्षणों की हुई पहचान
ये पहचान ब्रिटेन में एक शोधकर्ता ने की है। खास बात यह है कि पहचान किए गए ये दोनों नए लक्षण आमतौर पर कोरोना वायरस से जोड़ कर नहीं देखे जाते थे। किंग्स कॉलेज लंदन में जेनेटिक एपिडेमियोलॉजी के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमण के बाद मरीज में अब उबकाई और भूख न लगना जैसे दो नए लक्षण भी नजर आ सकते हैं।
प्रोफेसर के मुताबिक ये दो लक्षण उन लोगों में मिले हैं जिन्होंने कोविड वैक्सीन के पूरे डोज और यहां तक कि बूस्टर डोज भी लगवा लिए हैं। यानी वैक्सीनेशन के बाद इस तरह के लक्षण देखने को मिले हैं।
ये लक्षण भी हैं शामिल
एक्सप्रेस डॉट सीओ डॉट यूके वेबसाइट के मुताबिक टिम स्पेक्टर ने कहा कि कुछ में उबकाई आना, हल्का बुखार, सोर थ्रोट और सिरदर्द जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। जबकि अमरीका के सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल ( CDC ) के मुताबिक ओमिक्रॉन जुड़े कुछ सामान्य लक्षण खांसी, थकान, नाक बहना आदि शामिल हैं।
पहले भी किए गए दावे
कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन के लक्षणों को लेकर पहले भी दावे किए जा चुके हैं। बीते सप्ताह, सिंगल सेल डायग्नोस्टिक कंपनी IncellDx के लिए काम करने वाले डॉ ब्रूस पैटरसन ने दावा किया था कि उन्होंने पिछले वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन में स्वाद और सूंघने की शक्ति का जाना जैसे लक्षण नहीं देखे हैं।
डॉ पैटरसन ने ये भी दावा किया था कि ओमिक्रॉन असल में पैरैनफ्लुएंजा वायरस जैसा लगता है।