ब्रिटेन के एक और राजनयिक ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी और अपना नया नाम बताया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर मदीना से अपनी तस्वीर भी शेयर की।
जेद्दाह में नियुक्त ब्रिटेन के राजनयिक ने इस्लाम कबूल करने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और मदीना से अपनी तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने अपना नया नाम अब सैफ-अशर रखा है। अशर ऐसे दूसरे ब्रितानी राजनयिक हैं, जिन्होंने इस्लाम कबूला है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर अशर की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वह मदीना की अल नवाबी मस्जिद में खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, अपने पसंदीदा शहर मदीना लौटकर और पैगंबर की मस्जिद में फज्र की नमाज पढ़कर मैं बहुत खुश हूं।
यह भी पढ़ें
- देश में ज्यादा बच्चे पैदा हों इसके लिए ईरान लाया अजीबो-गरीब कानून, विशेषज्ञों ने कहा- इससे महिलाओं की जान को खतरा होगा
अशर ने यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि ब्रिटिश मुस्लिम मदीना लौटेंगे। उन्होंने लिखा, कोरोना संकट से पहले हर साल एक लाख से ज्यादा यात्री यहां आते थे। सऊदी में जारी शानदार विकास और सुविधाओं को देखते हुए मुझे यकीन है कि यह संख्या और बढ़ेगी। यह भी पढ़ें
-