विदेश

BrahMos: फिलीपींस को भारत के ब्रह्मोस मिसाइल की डिलीवरी की चीन ने की जासूसी 

BrahMos: रिपोर्ट के मुताबिक भारत के फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल डिलीवरी करने के पहले चीन ने जमकर जासूसी की है। चीन के कुछ सैन्य ड्रोन फिलीपींस के करीब उड़ते हुए देखे गए हैं।

नई दिल्लीApr 21, 2024 / 04:52 pm

Jyoti Sharma

China spies delivery of BrahMos missile from India to Philippines

BrahMos: भारत ने दो दिन पहले फिलीपींस को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस दी है। जिसे चीन (China) के लिए खतरा बताया जा रहा है लेकिन चीन ने अपने खतरे को भांपने के लिए फिलीपींस (Philippines) की पूरी जासूसी की है। दरअसल चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक WZ-7 सोरिंग ड्रैगन ड्रोन को फिलीपींस के करीब उड़ते हुए देखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक WZ-7 ड्रोन को फिलीपींस के पास स्थानीय समाचार चैनल के संवाददाता ने अपने कैमरे में कैद किया और ये रिपोर्ट दी। उस वक्त ये ड्रोन दक्षिण चीन के भीतर पश्चिम फिलीपीन सागर (Philippine Sea) के आसमान से गुज़रा था। 

चीन को ‘कंट्रोल’ करेगी भारत की ब्रह्मोस मिसाइल 

बता दें कि भारत से फिलीपींस ने ये ब्रह्मोस मिसाइल सरकार-से-सरकार (G2G) सौदे के जरिए ली है। इस डिलीवरी में 3 मिसाइल बैटरी, ऑपरेटर और अनुरक्षक प्रशिक्षण और एक लॉजिस्टिक्स सपोर्ट (ILS) पैकेज शामिल है। 

संजोग है या चीन की चालाकी 

ब्रह्मोस मिसाइलों को ले जाने वाले भारतीय परिवहन विमानों के फिलीपींस में आने के साथ ही चीन के WZ-7 ड्रोन का देखा जाना एक अहम मुद्दा बन रहा है। कुछ राजनीतिक जानकार इसे महज़ संयोग कह रहे हैं तो कुछ इसे चीन की जासूसी करार दे रहे हैं। ये घटना इसलिए भी अहम है क्योंकि अब कुछ ही दिन के बाद फिलीपींस और अमेरिका के बीच ‘बालिकाटन 2024’ सैन्याभ्यास शुरू होने वाला है। 
ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश में शुरू हुआ ‘ग्रीन इस्लाम’ आंदोलन

Hindi News / world / BrahMos: फिलीपींस को भारत के ब्रह्मोस मिसाइल की डिलीवरी की चीन ने की जासूसी 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.