विदेश

जापान में चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी के हेडक्वार्टर पर फेंका बम, PM ऑफिस में घुसने की कोशिश 

Japan: जापान में 27 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। ऐन चुनाव से पहले ही इस तरह की वारदात ने बड़े सवाल पैदा कर दिए हैं। हालांकि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

नई दिल्लीOct 19, 2024 / 04:19 pm

Jyoti Sharma

Bomb thrown at Japan ruling party headquarter attempt to enter PM office

Japan: जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) मुख्यालय पर शनिवार तड़के एक शख्स ने मोलोटोव कॉकटेल या फायर बम फेंका। इसके बाद उसने पास ही में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के परिसर में घुसने की कोशिश की। बता दें जापान में 27 अक्टूबर को आम चुनाव होने जा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK के हवाले से बताया कि ये शख्स सुबह करीब 5:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) टोक्यो (Tokyo) के चियोदा वार्ड में एलडीपी मुख्यालय के सामने वैन लेकर आया और इसने मोलोटोव कॉकटेल जैसी पांच या छह चीजें फेंकी।

PM ऑफिस में गाड़ी घुसाने की कोशिश की

रिपोर्ट में कहा गया कि इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति लगभग 500 मीटर दूर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचा, जहां उसने परिसर में गाड़ी घुसाने का प्रयास किया, लेकिन एक बाड़ के कारण उसका रास्ता ब्लॉक हो गया। बैरियर से टकराने के बाद यह शख्स वैन से बाहर निकला और पुलिस अधिकारियों पर ‘स्मोक फ्लेयर’ फेंका, हालांकि उसे काबू कर लिया गया। संदिग्ध शख्स को सार्वजनिक कर्तव्यों में बाधा डालने के आरोप में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान राजधानी के पास सैतामा प्रान्त के कावागुची निवासी अत्सुनोबू उसुता (49) के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक बम दंगा पुलिस के वाहन पर लगा, जिससे उसका पैनल जल गया।
पुलिस ने कहा कि हमले का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया क्योंकि संदिग्ध व्यक्ति पूछताछ के दौरान चुप रहा। LDP महासचिव हिरोशी मोरियामा ने कहा, ‘हम चुनाव के बीच में हैं, मैं इस कृत्य से बहुत नाराज हूं।’ उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान गतिविधियां जारी रहेंगी, पार्टी ‘हिंसा के आगे न झुकने के लिए दृढ़ संकल्पित है।’
ये भी पढ़ें- भारत आ रहा एलन मस्क की कंपनी का इंटरनेट, ना तार ना टॉवर…कैसे आम लोगों तक होगी पहुंच

ये भी पढ़ें- इन देशों में सबसे सस्ता मिलता है सोना, थैला भर-भर कर ला सकते हैं भारत 

संबंधित विषय:

Hindi News / world / जापान में चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी के हेडक्वार्टर पर फेंका बम, PM ऑफिस में घुसने की कोशिश 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.