Quetta Railway Station Bomb Blast: पाकिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आज बम ब्लास्ट हो गया है। इस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली•Nov 09, 2024 / 11:11 am•
Tanay Mishra
Bomb blast at Quetta railway station in Pakistan
पाकिस्तान (Pakistan) में बम ब्लास्ट (Bomb Blast) कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। पाकिस्तान में अक्सर ही अलग-अलग जगहों पर इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं। इसकी वजह है देश में बसा हुआ आतंकवाद और सामान्य अपराध, जो कानून व्यवस्था के कंट्रोल से बाहर है। पाकिस्तान ने लंबे समय तक आतंकवाद को पनाह दी और अब पाकिस्तान आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। इस वजह से पाकिस्तान में सामान्य अपराधियों की हिम्मत भी बढ़ गई है। ऐसे में अक्सर ही पाकिस्तान में बम ब्लास्ट और अपराध के अन्य मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला आज, शनिवार, 9 नवंबर को पाकिस्तान के क्वेटा (Quetta) में सामने आया है। क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आज भीषण बम ब्लास्ट हुआ। कुछ लोग कह रहे हैं कि क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बैक-टू-बैक दो धमाके हुए। इससे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। हर तरफ चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
Hindi News / world / पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट, अब तक 21 लोगों की मौत