बोइंग सीईओ डेव कैलहौन देंगे पद से इस्तीफा
बोइंग सीईओ डेव कैलहौन अपने पद से इस्तीफा देंगे। डेव इस साल के अंत तक बोइंग कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी। डेव कंपनी के प्रेसिडेंट भी हैं।
कंपनी के दो अन्य प्रमुख लोग भी दे रहे हैं इस्तीफा
बोइंग कंपनी के सीईओ पद से डेव तो इस्तीफा देंगे ही, उनके साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयपर्सन लैरी कैलनर (Larry Kellner) और एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट स्टैन डील (Stan Deal) भी अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
बोइंग विमानों के साथ हो रहे है हादसे
पिछले कुछ महीनों में बोइंग विमानों के साथ कई हादसे हुए हैं। हवा में उड़ते विमानों के साथ ही ज़मीन पर उतर चुके या टेकऑफ करने की तैयारी में बोइंग विमानों में भी हादसों के मामले सामने आए हैं। एफएए की ऑडिट में बोइंग 737 मैक्स की उत्पादन प्रक्रिया की 89 जांचों में से 33 में कंपनी फेल हो गई। विमान का सप्लायर स्प्रिट ऐरोसिस्टम्स 13 ऑडिट में से सिर्फ 6 में पास हो सका और 7 में फेल हो गया। साथ ही, दरवाजे का प्लग बनाने की प्रक्रिया में 5 समस्याएं दर्ज की गई और इसके इंस्टॉलेशन की जांच में भी कंपनी फेल हो गई। ऐसे में विमानों की सुरक्षा के मामले पर बोइंग पर कई सवाल उठ रहे हैं।