मत लगाएं ये पदार्थ
जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ पब्लिक हेल्थ की एक रिसर्च में ये जानकारी सामने आई है। जिसके मुताबिक लोशन, हेयर ऑयल, हेयर कंडीशनर, मलहम और सनस्क्रीन जैसे प्रोडक्ट बच्चों के इस्तेमाल के लिए हानिकारक बताए गए हैं। इनके इस्तेमाल से फथलेट्स यानी वो पदार्थ, जो प्लास्टिक में लचीलापन बढ़ाने के लिए मिलाए जाते हैं, इसका उच्च स्तर पाया गया। इससे बच्चों के स्वाभाविक विकास में रुकावट आ जाती है।
अभिभावकों से ली उत्पादों की सूची
शोध के दौरान बच्चों के अभिभावकों से लोशन, साबुन, शैंपू, तेल और सौंदर्य प्रसाधनों समेत सभी त्वचा उत्पादों की सूची ली गई, जिनका बच्चे इस्तेमाल करते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि शोध के निष्कर्षों से बच्चों में इस्तेमाल किए जाने वाले त्वचा उत्पादों में अंत:स्रावी विघटनकारी रसायनों से निपटने के लिए नीतियां बनाने में मदद मिल सकती है।
अलग-अलग तरह के खतरे
शोधकर्ताओं ने बताया कि इसकी रिसर्च के लिए अमेरिका के 10 अलग-अलग शहरों से 4-8 साल की उम्र के 630 बच्चों के मेडिकल डेटा का विश्लेषण किया गया। रिसर्च से पता चला कि विभिन्न नस्लीय और जातीय समूहों में जोखिम अलग-अलग होता है।