विदेश

Bloomberg Billionaires Index: दुनिया के अमीर लोगों में अम्बानी और अदाणी का नाम, किसे मिला पहला स्थान, देखें लिस्ट

Bloomberg’s Billionaires Index ने हाल ही में दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी और अदाणी का भी नाम शामिल है। आइए जानते हैं की कौन-कौन शामिल है दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में।

नई दिल्लीSep 26, 2024 / 11:40 am

Devika Chatraj

ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg’s Billionaires Index) ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) भी 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ सबसे अमीर अरबपतियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। जुकरबर्ग के अलावे इस लिस्ट में केवल एक्स के सीईओ एलन मस्क और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का भी नाम है।
25 सितंबर 2024 को ब्लूमबर्ग बिलियनायर इंडेक्स (Bloomberg’s Billionaires Index) ने जो लेटेस्ट डेटा जारी किया है उसके मुताबिक एलन मस्क 268 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 216 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। तीसरे स्थान पर मेटा के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं। जुकरबर्ग के पास 200 बिलियन डॉलर की कुल प्रॉपर्टी है। जुकरबर्ग का नाम इस क्लब में पहली बार शामिल हुआ है। इस साल मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है। वहीं फ बेजोस की संपत्ति में 39.3 बिलियन डॉलर और एलन मस्क की संपत्ति में 38.9 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है।

कौनसे स्थान पर मुकेश अम्बानी?

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास 113 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। जबकि अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के पास 105 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में 16.7 बिलियन डॉलर और गौतम अडानी के नेटवर्थ में इस साल 20.9 बिलियन डॉलर का उछाल आया है।

क्लब में शामिल नहीं हो पाए बर्नार्ड अरनॉल्ट

जाने माने ब्रांड Louis Vuitton के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के क्लब में शामिल होने से कुछ ही फासले की दूरी पर है। बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास अभी 183 बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है। डेटाबेस कंपनी Oracle के लैरी एल्लीसन (Larry Ellison) भी 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के क्लम से कुछ ही दूरी पर हैं और उनके पास मौजूदा समय में 189 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। इस साल बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में इस वर्ष 24.2 बिलियन डॉलर की कमी आई है जबकि लैरी एल्लीसन के नेटवर्थ में 55.6 बिलियन डॉलर का उछाल आया है।
ये भी पढ़े : Cyber Crime: साइबर फ्रॉड पर सरकार का बड़ा एक्शन, बख्शे नहीं जाएंगे स्कैमर्स

Hindi News / world / Bloomberg Billionaires Index: दुनिया के अमीर लोगों में अम्बानी और अदाणी का नाम, किसे मिला पहला स्थान, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.