विदेश

पाकिस्तान में धमाका, पोलियो वैक्सीनेशन टीम की सुरक्षा में तैनात 5 पुलिसकर्मियों की मौत

Pakistan Blast: पाकिस्तान में आज एक और धमाके ने देश को झकझोर दिया है।

Jan 08, 2024 / 03:23 pm

Tanay Mishra

Blast in Pakistan

पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। लंबे समय तक पाकिस्तान ने आतंक को पनाह दी और दुनियाभर में आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकियों की मदद भी की। पर अब पाकिस्तान भी आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। पाकिस्तान में अक्सर ही आतंकी हमले होते रहते हैं। समय-समय पर पाकिस्तान में कहीं न कहीं इस तरह की घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला आज फिर सामने आया। पाकिस्तान में आज, सोमवार, 8 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले की मामुंड तहसील में बम धमाके की घटना सामने आई। बाजौर में आज पोलियो वैक्सीनेशन टीम को सुरक्षा देने के लिए जब पुलिसकर्मी वैन में चढ़ रहे थे, तब ही जोरदार धमाका हो गया।


5 पुलिसकर्मियों की मौत और 22 घायल

इस धमाके में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। वहीं 22 पुलिसकर्मी इस हादसे में 22 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/AJEnglish/status/1744287073371373865?ref_src=twsrc%5Etfw


पोलियो वैक्सीनेशन टीम के साथ क्यों जाना पड़ा पुलिसकर्मियों को?

दरअसल पाकिस्तान में अक्सर ही पोलियो वैक्सीन का विरोध होता है और कई बार पोलियो वैक्सीनेशन टीम पर हमला भी कर दिया जाता है। इसी वजह से पुलिस की एक टीम पोलियो वैक्सीनेशन टीम को सुरक्षा देने के लिए उनके साथ जा रही थी।

यह भी पढ़ें

बैलेनी आइलैंड्स पर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.5 तीव्रता

Hindi News / world / पाकिस्तान में धमाका, पोलियो वैक्सीनेशन टीम की सुरक्षा में तैनात 5 पुलिसकर्मियों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.