scriptचीन में धमाका, 3 लोगों की मौत और 3 घायल | Blast in China kills 3 and injures 3 | Patrika News
विदेश

चीन में धमाका, 3 लोगों की मौत और 3 घायल

China Blast: चीन में आज एक घर में जोर का धमाका हो गया। इस हादसे में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 3 लोग घायल हो गए।

नई दिल्लीJul 24, 2024 / 03:07 pm

Tanay Mishra

Blast in house in China

Blast in house in China

चीन में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। चीन के हेबेई प्रांत के हान्डान शहर में एक घर में आज, बुधवार, 24 जुलाई को धमाका हो गया। यह धमाका सुबह करीब 6 बजकर 05 मिनट पर हुआ। हादसा हान्डान शहर की लिंझांग काउंटी के येचेंग टाउनशिप में स्थित एक घर में हुआ। धमाका अचानक से ही हुआ और इस धमाके का पहले से कोई खतरा भी नहीं था। ऐसे में इसे आतंकी हमला नहीं माना जा रहा है।

3 लोगों की मौत

चीन के हेबेई प्रांत के हान्डान शहर की लिंझांग काउंटी के येचेंग टाउनशिप में स्थित घर में आज हुए धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

3 लोग घायल

इस हादसे में 3 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आसपास के घरों और व्हीकल्स को हुआ नुकसान

इस धमाके से आसपास के घरों के शीशें भी टूट गए। कुछ घरों की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं। साथ ही आसपास खड़े व्हीकल्स को भी इस धमाके की वजह से नुकसान पहुंचा है।

मामले की जांच शुरू

इस मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाका किस वजह से हुआ।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को किया आतंकी घोषित

Hindi News / World / चीन में धमाका, 3 लोगों की मौत और 3 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो