‘मरना नहीं चाहते तो वापस हो जाओ’
टेरर अलार्म की रिपोर्ट की मुताबिक चीन और पाकिस्तान को धमकी देते हुए बलूच लिबरेशन पार्टी ने कहा कि चीन अपनी BRI का प्रोजेक्ट CPEC यानी चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा को वापस ले ले ले। क्योंकि जिस जगह से होकर ये गलियारा निकल रहा है वो जमीन बलूचिस्तान की है, और बलूचिस्तान पर वो और किसी को कब्जा नहीं करने देंगे। BLA मजीद ब्रिगेड की तरफ से धमकी देते हुए आगे कहा गया कि पाकिस्तान बलूचिस्तान (Balochistan) का शोषण कर रहा है उनके गावों को सफाया कर रहा है और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग यहां आकर पाकिस्तान को बढ़ावा देकर चले जाते हैं। अगर चीन और पाकिस्तान और मरना नहीं चाहते तो फिर CPEC को वापस ले लो। मजीद ब्रिगेड ने कहा कि अगर उनकी चेतावनी के बाद भी बलूचिस्तान में चीन और पाकिस्तान के लोग बलूचिस्तान में रहेंगे तो वो उन पर हमले करेंगे और चीन और पाकिस्तान को भी ये हमले सहने होंगे।
बता दें कि पाकिस्तान लिबरेशन आर्मी बीते रविवार से हेरॉफ ऑपरेशन चला रहा है, जिसमें अब तक करीब 150 पाकिस्तानी सेना के जवानों की मौत हो चुकी है। यही नहीं बलूच लिबरेशन आर्मी लगातार आतंकी हमले कर रही है जिसमें कई लोगों खासकर पंजाब के नागरिकों और पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।