बर्ड स्ट्राइक की हुई पुष्टि
साउथ कोरिया के लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने पहली बार हादसे के कारण की पुष्टि की। मंत्रालय ने मान लिया कि प्लेन क्रैश बर्ड स्ट्राइक (पक्षी की विमान से टक्कर) की वजह से हुई हुआ। पक्षियों के एक झुंड के विमान से टकराने की वजह से यह हादसा हुआ। बर्ड स्ट्राइक हो सकती है बेहद घातक
बर्ड स्ट्राइक ज्यादातर विमान के टेक-ऑफ और लैंड करने के दौरान ही होती है। हालांकि हर बर्ड स्ट्राइक घातक नहीं होती. लेकिन कुछ मामलों में यह बेहद घातक हो सकती है और बड़े हादसों का कारण बन सकती है। जब पक्षी विमान के ढांचे से टकराते हैं, तो सामान्य तौर यह गंभीर समस्या नहीं होती। हालांकि अगर पक्षी विमान के इंजन में घुस जाएं जो इसके विंग पर होता है, तो इससे इंजन को नुकसान हो सकता है। इससे थ्रस्ट (गति) की कमी और कंट्रोल में कठिनाई हो सकती है। इंजन में पक्षियों के फंसने से इंजन की फैन ब्लेड्स को भारी नुकसान हो सकता है। इससे इंजन फेल हो सकता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि छोटी सी चिड़िया (Little Bird) भी विमान के लिए उड़ता बम बन सकती है।