विदेश

गरीब देशों को नहीं दिया जाना चाहिए Covid 19 वैक्सीन का फॉर्मूला : बिल गेट्स

एक अमरीकी टीवी पर इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स से पूछा गया कि क्या कोरोना की तुरंत तथा प्रभावपूर्ण तरीके से रोकथाम करने के लिए गरीब देशों को वैक्सीन का फॉर्मूला दिए जाना चाहिए। इस प्रश्न का जवाब देते हुए गेट्स ने कहा, “नहीं”।

Apr 27, 2021 / 07:39 pm

सुनील शर्मा

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और विश्व के टॉप दस रईसों में एक बिल गेट्स ने कहा है कि कोविड वैक्सीन का फॉर्मूला विकासशील देशों को नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वजह से विकासशील और गरीब देशों को कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें वैक्सीन का फॉर्मूला नहीं मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र सरकार से रोजाना 70,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की

एक अमरीकी टीवी पर इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स से पूछा गया कि क्या कोरोना की तुरंत तथा प्रभावपूर्ण तरीके से रोकथाम करने के लिए गरीब देशों को वैक्सीन का फॉर्मूला दिए जाना चाहिए। इस प्रश्न का जवाब देते हुए गेट्स ने कहा, “नहीं”।
यह भी पढ़ें

पंजाबः कोरोना से 24 घंटे में रिकॉर्ड 98 मौतें, एक मई से होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने जताई चिंता

उन्होंने कहा कि भले ही पूरी दुनिया में वैक्सीन की फैक्ट्रीज स्थापित की हुई है और लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता हैं फिर भी दवा का फॉर्मूला नहीं दिया जाना चाहिए। यह एक बहुत ही कठिन काम है। यूएस की एक (जॉन्सन एंड जॉन्सन) फैक्ट्री और भारत की एक फैक्ट्री में अंतर होता है। वैक्सीन को हम अपने पैसे और अपनी एक्सपरटाइज से बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन फॉर्मूला किसी रेसिपी की तरह नहीं है कि इसे किसी के भी साथ शेयर किया जा सके। इसके लिए बहुत अधिक सावधानी रखनी होती है, टेस्टिंग करनी होती है, ट्रायल्स करने होते हैं। वैक्सीन बनने के दौरान की हर चीज बहुत ही सावधानी से देखनी होती है।
इंटरव्यू के दौरान दुनिया को चकित करते हुए उन्होंने कहा कि अमरीका और ब्रिटेन में 30 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन मिल रही है जबकि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में 60 वर्ष वालों को भी पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिल पा रही हैं। हालांकि यह अनुचित है लेकिन एक बार विकसित देशों में वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो जाए, उसके बाद विकासशील और गरीब देशों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी, इसमें संभव है तीन या चार महीने का समय लग जाए।

Hindi News / world / गरीब देशों को नहीं दिया जाना चाहिए Covid 19 वैक्सीन का फॉर्मूला : बिल गेट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.