शहबाज शरीफ से गठबंधन विफल
बिलावल भुट्टो ने अपने बयानों से एक और अटकल को हवा दे दी है वो ये कि PM शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) की पार्टी से उनका गठबंधन ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। दरअसल बिलावल भुट्टो ने कहा कि PPP ने पाकिस्तान की सरकार की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ही शहबाज और नवाज़ शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज य़ानी PML-N का समर्थन किया। लेकिन उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौतों को कायम रखने में PML-N की विफलता पर असंतोष जताया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि अगर अब गठबंधन में दरार और भी ज्यादा बढ़ी तो पाकिस्तान की सरकार गिरते देर नहीं लगेगी।
पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार
बता दें कि बिलावल भुट्टो की पार्टी ने शहबाज शरीफ की पार्टी से गठबंधन कर पाकिस्तान में सरकार बनाई है। क्योंकि इस साल हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। हालांकि इमरान खान की PTI 92 सीट लाकर पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। लेकिन बहुमत ना होने के चलते बिलावल भुट्टो की PPP और शहबाज़ शरीफ की PML-N ने गठबंधन की सरकार बना ली थी। जिसमें शहबाज़ शरीफ को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया गया।