बाकू के लिए जी-20 से मिला स्पष्ट संदेश- UN
जी20 देशों के संयुक्त बयान में कॉप-29 वार्ताकारों से एक ग्लोबल वार्मिंग ने निपटने के लिए नए वित्तीय लक्ष्य पर सहमति बनाने का भी आग्रह किया है, जिसमें यह बताया जाए कि अमीर देशों को जलवायु फंड में गरीब विकासशील देशों को कितना धन उपलब्ध कराना चाहिए। इससे उत्साहित संयुक्त राष्ट्र जलवायु प्रमुख साइमन स्टील ने एक बयान में कहा, जी-20 नेताओं ने कॉप-29 वार्ताकारों को एक स्पष्ट संदेश भेजा है: जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नए वित्तीय लक्ष्य पर सहमति बनाए बिना बाकू को न छोड़ें। यह हर देश के स्पष्ट हित में है।
वार्ताओं को केंद्र में दिखे PM Modi
उधर, रियो डी जेनेरिया से आ रही तस्वीरें भी भारत में खास कारणों से चर्चा में बनी हुई हैं। इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्ताओं के केंद्र में दिख रहे हैं। गोलमेज वार्ता के दौरान किया गए सिटिंग अरेंजमेंट में मोदी मेजबान देश ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच में बैठे दिखे तो दूसरी ओर सभी नेताओं के सामूहिक फोटो शूट में भी मोदी सबसे आगे की पंक्ति में ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ दिखे। इस तस्वीर में जो बाइडन और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो नदारद दिखे।