विदेश

दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे भूटान किंग जिग्मे नामग्याल वांगचुक, PM के चीन वाले बयान पर भी होगी बात

Bhutan King Khesar Namgyel Wangchuck India Visit: पड़ोसी देश भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Apr 03, 2023 / 06:18 pm

Prabhanshu Ranjan

Bhutan King Khesar Namgyel Wangchuck India Visit amid Controversial Comment on China issue

Bhutan King Khesar Namgyel Wangchuck India Visit: भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को भारत पहुंचे। वो दो दिनों के भारत दौरे पर आए है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की। भूटान किंग मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे। उनका यह दौरा उस समय हो रहा है कि जब भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग के चीन पर दिए बयान से भारत में नाराजगी है। भूटान किंग के साथ प्रधानमंत्री के चीन वाले बयान पर भी बातचीत होने की चर्चा है। भूटान किंग के साथ वहां के विदेश और विदेश व्यापार मंत्री डॉ टांडी दोरजी और शाही सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी भारत पहुंचे हैं।



भूटान नरेश के भारत दौरे पर विदेश मंत्रालय का ट्वीट-


भूटान किंग की भारत दौरे को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट भी किया है। अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में आपका हार्दिक स्वागत है, महामहिम! भूटान किंग महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक थोड़ी देर पहले भारत पहुंचे। हवाईअड्डे पर विदेश मंत्री एटदरेट जयशंकर ने किंग की अगवानी की।


भूटान का भारत से सामरिक महत्व-

भूटान भारत के लिए सामरिक महत्व रखता है और पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है। भूटान भारत के साथ चीन की सीमा से सटा है। ऐसे में भारत-चीन के रिश्तों में जारी खटास के बीच भूटान का भारत के साथ होना रणनीतिक रूप से काफी जरूरी माना जाता है।

https://twitter.com/DrSJaishankar?ref_src=twsrc%5Etfw


भूटान के पीएम ने चीन को लेकर क्या दिया था बयान-

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने बेल्जियम के न्यूजपेपर ला लेब्रे को दिए इंटरव्यू में चीन को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसकी भारत में आलोचना की गई। साथ ही कहा गया कि यह भारतीय कूटनीति के हिसाब से गलत है। अब जब भूटानी किंग भारत पहुंचे हैं तो उनके पीएम के चीन वाले बयान पर भी चर्चा होगी।

भूटान के पीएम ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि चीन ने जो गांव बनाए हैं, वे भूटान के भीतर नहीं है। उन्होंने भूटान में चीन के घुसपैठ और अतिक्रमण को भी खारिज किया था। डोकलाम विवाद को लेकर उन्होंने कहा था कि इस विवाद को भारत, भूटान और चीन तीनों देशों को मिलकर सुलझाना चाहिए।

यह भी पढ़ें – आर्मी चीफ बोले- LAC पर दोनों ओर सेना की भारी तैनाती, चीन का पीछे हटने का इरादा

Hindi News / world / दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे भूटान किंग जिग्मे नामग्याल वांगचुक, PM के चीन वाले बयान पर भी होगी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.