विदेश

लेबनान और गाज़ा में नहीं रुकेगी इज़रायल की कार्रवाई, नेतन्याहू ने की पुष्टि

Benjamin Netanyahu’s Statement: क्या लेबनान में सीज़फायर होगा? क्या गाज़ा में जंग रुकेगी? इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दोनों मुद्दों पर अपना बयान दिया है।

नई दिल्लीSep 26, 2024 / 04:24 pm

Tanay Mishra

Benjamin Netanyahu

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध को 11 महीने पूरे हो चुके हैं। इस युद्ध की वजह से गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में भीषण तबाही मची है। अब इज़रायल और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच जंग भी गंभीर होती जा रही है। इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के कई ठिकानों पर हवाई हमले करते हुए तबाही मचा दी है, जिससे लेबनान में भी अफरातफरी मच गई है। ऐसे में अब लेबनान में सीज़फायर की मांग उठ रही है। गाज़ा में तो जंग खत्म करने के लिए लंबे समय से मांग चल रही है। ऐसे में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने दोनों मुद्दों पर बयान दिया है।

लेबनान और गाज़ा में नहीं रुकेगी इज़रायल की कार्रवाई

नेतन्याहू के पीएम ऑफिस की तरफ से जारी उनके बयान में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “लेबनान में सीज़फायर की खबर सच नहीं है। यह अमेरिका और फ्रांस का प्रस्ताव है, जिस पर पीएम नेतन्याहू ने कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दी है (यानी कि साफ है कि लेबनान में कोई सीज़फायर नहीं होगा)। उत्तर में जंग को कम करने के कथित निर्देश की खबरें भी सच नहीं है और इसके बिल्कुल विपरीत हैं। पीएम ने इज़रायली सेना को पूरी ताकत से और उनके सामने पेश की गई योजनाओं के अनुसार लड़ाई जारी रखने का निर्देश दिया। साथ ही गाज़ा में जंग तब तक जारी रहेगी जब तक युद्ध के सभी लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते।”



यह भी पढ़ें

तेज़ रफ्तार में बस पलटी, 28 लोगों की मौत और 19 घायल

Hindi News / world / लेबनान और गाज़ा में नहीं रुकेगी इज़रायल की कार्रवाई, नेतन्याहू ने की पुष्टि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.