विदेश

बेंजामिन नेतन्याहू क्या किसी डर से हुए अस्पताल में भर्ती ? यारीव लेविन को बनाया कार्यवाहक प्रधानमंत्री

Benjamin Netanyahu Surgery: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) अस्पताल में भर्ती हैं. लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य (health) के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा, जहां उनकी प्रोस्टेट सर्जरी हुई है। उनका ऑपरेशन (surgery) सफल रहा और प्रोस्टेट को हटा दिया गया। इस बीच जब तक नेतन्याहू अस्पताल में रहेंगे तब तक उनके करीबी […]

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 02:56 pm

M I Zahir

Netanyahu Health

Benjamin Netanyahu Surgery: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) अस्पताल में भर्ती हैं. लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य (health) के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा, जहां उनकी प्रोस्टेट सर्जरी हुई है। उनका ऑपरेशन (surgery) सफल रहा और प्रोस्टेट को हटा दिया गया। इस बीच जब तक नेतन्याहू अस्पताल में रहेंगे तब तक उनके करीबी सहयोगी यारीव लेविन, जो उनकी सरकार में उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री भी हैं, वो कार्यवाहक प्रधानमंत्री (caretaker prime minister) के रूप में काम करेंगे। इज़राइल (Israel) के सरकारी कार्यालय के अनुसार, बुधवार को नेतन्याहू के मूत्र मार्ग में संक्रमण के बारे में मालूम हुआ. इसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ।

नेतन्याहू दुनिया के उन नेताओं में से हैं जिनकी उम्र सबसे अधिक

गौरतलब है कि 75 साल के नेतन्याहू दुनिया के उन नेताओं में से हैं जिनकी उम्र सबसे अधिक है। नेतन्याहू के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, 82, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, 78, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा 79 और पोप फ्रांसिस 88 साल के हैं। नेतन्याहू को हाल के बरसों में सेहत के कारण कई समस्याओं की सामना करना पड़ा है। उनके करीबियों ने बताया कि लगातार युद्ध में उलझे इज़राइल का प्रधानमंत्री होने की वजह से वो कई दिनों से अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे रहे थे। उनके वकील एमित हदाद ने सर्जरी से पहले अदालत को जानकारी बताया था कि वो ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ेगा, इसलिए उन्हें गवाही देने के लिए आने के लिए बाधित न किया जाए। अदालत ने इसकी मंजूरी दे दी थी।

मार्च में हुआ था हर्निया का ऑपरेशन

नेतन्याहू ने इस साल के शुरू में, मार्च महीने में सामान्य एनेस्थीसिया के तहत हर्निया की सर्जरी करवाई थी और इस दौरान भी इज़राइल के उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री यारिव लेविन ने अस्थायी रूप से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था। नेतन्याहू को जुलाई 2023 में डिहाइड्रेशन के ठीक एक सप्ताह बाद एरिथमिया से पीड़ित होने के बाद पेसमेकर लगवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद इज़राइल में कई लोगों के बीच प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में काफी अटकलें लगाई जाने लगीं और जनवरी में जारी एक मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि नेतन्याहू “स्वास्थ्य की पूरी तरह से सामान्य स्थिति” में थे, उनका पेसमेकर सही तरीके से काम कर रहा था।

प्रधानमंत्री के स्वाथ्स्य पर एक भी रिपोर्ट जारी नहीं की

प्रधानमंत्रियों को वार्षिक स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी करने के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल के बावजूद, नेतन्याहू ने 2016 और 2023 के अंत के बीच एक भी रिपोर्ट जारी नहीं की और उन्हें कानूनी रूप से अपनी स्वास्थ्य जानकारी साझा करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता था, क्योंकि पीएमओ द्वारा विकसित ये प्रोटोकॉल कानून में निहित नहीं थे। हाल ही में स्वास्थ्य समस्या उसी सप्ताह सामने आई है जब इज़राइल ने ईरान समर्थित समूह की ओर से मिसाइल हमलों की बौछार के जवाब में हूतियों की ओर से नियंत्रित यमन के कुछ हिस्सों पर हवाई हमलों की झड़ी लगा दी थी। इज़राइली सेना के हमलों के बाद, जिसमें सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला भी शामिल है, हूतियों ने इज़राइल पर रॉकेट दागना जारी रखा है। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले आतंकी हमले के बाद से इज़राइलकई मोर्चों पर संघर्ष में उलझा हुआ है। वह गाजा में फिलिस्तीनी समूह और लेबनान में हिजबुल्लाह से लड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: छुट्टियां और न्यू ईयर मनाने दुबई पहुंच रहे लोग, सोने की खरीदारी बढ़ने लगी

शार्क के हमले में इटैलियन पर्यटक की मौत, यह इलाका तैराकों के लिए बंद किया

Hindi News / world / बेंजामिन नेतन्याहू क्या किसी डर से हुए अस्पताल में भर्ती ? यारीव लेविन को बनाया कार्यवाहक प्रधानमंत्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.