बेलारूस के राष्ट्रपति का चौंका देने वाला खुलासा
बुधवार की शाम को बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने एक बड़ा और चौंका देने वाला खुलासा किया है। लुकाशेंको ने बताया कि जब वैगनर ग्रुप के लड़ाके मॉस्को की ओर बढ़ रहे थे, तब पुतिन काफी नाराज़ हो चुके थे। लुकाशेंको के अनुसार पुतिन की नाराज़गी इतनी बढ़ गई थी कि वह प्रिगोझिन और वैगनर ग्रुप के लड़ाकों का नामोनिशान मिटाने के लिए तैयार हो गए थे। पर लुकाशेंको ने पुतिन से बात करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोका। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुतिन और लुकाशेंको काफी अच्छे दोस्त हैं।
बगावत को रोककर समझौता कराने का श्रेय लुकाशेंको को
लुकाशेंको ने न सिर्फ पुतिन को प्रिगोझिन और वैगनर ग्रुप को रोकने के लिए मनाया, बल्कि वैगनर ग्रुप की बगावत को भी रुकवाया। इतना ही नहीं, लुकाशेंको ने दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया।