बीज़िंग में बारिश ने तोड़ा 140 सालों का रिकॉर्ड
बीज़िंग में तेज़ बारिश का आलम कुछ ऐसा है कि इसने पिछले 140 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 140 साल पहले ही इन रिकॉर्ड को रखना शुरू किया गया था और उसके बाद इतने सालों में यह पहला मौका ऐसा है कि जब बीज़िंग में इस कदर बारिश हुई है। चीन के मौसम विभाग के अनुसार पिछले 4 दिन में करीब 744.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो चांगपिंग के वांगजियायुआन जलाशय में हुई है। ऐसे में चीन के मौसम विभाग ने भी लोगों को इस भीषण बारिश से बचने की सलाह दी है। बीज़िंग के पास के अन्य इलाकों में भी बारिश की वजह से लोग हो रहे हैं। बीज़िंग के मौसम विभाग ने भी लोगों को इस भीषण बारिश से बचने की सलाह दी है।
इरिट्रिया में दो दिन में बैक-टू-बैक भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.6 और 4.7 रही तीव्रता
रुकने का नाम नहीं ले रही बारिश बीज़िंग में भारी बारिश का कहर जारी है। शनिवार को शुरू हुई बारिश अभी भी जारी है और रुकने का नाम नहीं ले रही है। इससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं।
चीन की राजधानी में मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल
चीन की राजधानी बीज़िंग में मूसलाधार बारिश से लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं। जगह-जगह पानी भर गया है और सड़कें जलमग्न हो गई है। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है। ट्रेनें नहीं चल प् रही हैं। उड़ानें भी रद्द हो गई हैं। लोगों का बाहर जाना मुश्किल हो गया है। कई लोग रेलवे स्टेशनों पर फंस गए हैं जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से राहत सामग्री पहुंचे जा रही है। लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य जारी है। अब तक 1-8 लाख लोगों को एवैक्युएट करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
4 दिन में करीब 20 की मौत और 30 से ज़्यादा लापता
बीज़िंग में तूफानी बारिश का कहर इतना ज़्यादा है कि 4 दिन में ही करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि मरने वालों का आंकड़ा ज़्यादा भी हो सकता है। साथ ही इस बारिश की वजह से अब तक 30 से ज़्यादा लोग लापता हो चुके हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने बारिश की वजह से लापता हुए लोगों और फंसे हुए लोगों की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें= रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन अटैक, ओडेसा के पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को पहुंचाया नुकसान