ट्रंप ने की थी ज़ेलेंस्की की आलोचना
अहम बात है कि यह बैठक उस समय हुई है जब चिंता व्यक्त की जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) की जीत से यूएस की सैन्य सहायता पर खतरा मंडरा सकता है। ज़ेलेंस्की ने बैठक को “बहुत उत्पादक” बताते हुए यूक्रेन की जीत की योजना के विवरण शेयर किए। हालांकि, ट्रंप ने अपनी चुनावी प्रचार के दौरान ज़ेलेंस्की की आलोचना की, यह सवाल उठाते हुए कि क्या वह युद्ध समाप्त कर सकते हैं।ट्रंप ने प्रेसीडेंट न होते हुए भी बयान दिया
गौरतलब है कि ट्रंप की हालिया सार्वजनिक टिप्पणियों और ज़ेलेंस्की के निजी संदेश को सार्वजनिक रूप से शेयर करने से भविष्य की वार्ताओं में पारदर्शिता को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं। बैठक का उद्देश्य संबंधों को सुधारना था, क्योंकि ज़ेलेंस्की रूसी आक्रमण के खिलाफ अमेरिकी समर्थन बनाए रखना चाहते हैं।एक अहम बात यह है कि जब सारी दुनिया को यह पता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकवाने के लिए पहल कर चुके हैं और वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, जबकि ट्रंप ने यूएस प्रेसीडेंट न होते हुए भी बयान दिया है।