विदेश

सत्ता गंवाने के बाद अब बशर अल-असद को लगा एक और झटका, पत्नी ने मांगा तलाक

सीरिया में तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति की कुर्सी गंवाने के बाद अब बशर अल-असद को एक और झटका लगा है। यह झटका उन्हें उनकी पत्नी ने दिया है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 03:59 pm

Tanay Mishra

Bashar al-Assad with wife Asma al-Assad

सीरिया (Syria) के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। सीरिया में तख्तापलट के बाद बशर को राष्ट्रपति की कुर्सी गंवानी पड़ी और जान बचाकर रूस (Russia) भागना पड़ा। हालांकि इसके बाद भी असद की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। 59 वर्षीय बशर को अब एक और झटका लगा है और उन्हें यह झटका देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनकी खुद की पत्नी है।

पत्नी ने मांगा तलाक

बशर की पत्नी अस्मा अल-असद (Asma al-Assad) ने पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति से तलाक मांग लिया है। यह खबर काफी चौंकाने वाली है। अस्मा इस समय रूसी राजधानी मॉस्को में बशर के साथ ही रह रही है। जानकारी के अनुसार अस्मा मॉस्को में रहने से खुश नहीं है और वह रूस छोड़ना चाहती है। इसके लिए उन्होंने बशर से तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है।

लंदन जाना चाहती है अस्मा

अस्मा का जन्म इंग्लैंड के लंदन में हुआ था और वह वहीँ पली-बढ़ी भी थी। ऐसे में उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। वर्ष 2000 में अस्मा सीरिया चली गईं थी और उसी साल उन्होंने बशर से विवाह किया था। इसके बाद अस्मा को सीरिया की नागरिकता भी मिल गई थी। जानकारी के अनुसार अस्मा बशर से तलाक लेने के बाद अपने बच्चों के साथ लंदन जाकर रहना चाहती है और इसके लिए उन्होंने अनुमति भी मांगी है।

यह भी पढ़ें

ब्राज़ील के रोड एक्सीडेंट में बढ़ा मरने वालों का आंकड़ा, अब तक 41 लोगों ने गंवाई जान

संबंधित विषय:

Hindi News / world / सत्ता गंवाने के बाद अब बशर अल-असद को लगा एक और झटका, पत्नी ने मांगा तलाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.