भारत से ‘दो-दो’ हाथ करने के लिए बांग्लादेश तैयार
शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए अब बांग्लादेश, भारत से ‘दो-दो हाथ’ करने को तैयार है। मंगलवार को यूनुस के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरूल ने इस मामले पर बात करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भारत सरकार का शेख हसीना को शरण देना बिल्कुल भी सही नहीं है और ऐसा करके भारत प्रत्यर्पण समझौते का उल्लंघन कर रहा है। नजरूल ने यह भी साफ कर दिया कि अगर भारत सरकार उनकी मांग को नज़रअंदाज़ करते हुए शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर रोक लगाती है, तो बांग्लादेश इस मामले में ग्लोबल सपोर्ट की मांग करेगा, जिससे इस मामले का समाधान निकले। नजरूल ने भारत सरकार को चेतावनी दी कि अगर शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश को अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की भी ज़रूरत पड़े, तो वो पीछे नहीं हटेगा।Turkey Resort Fire: तुर्की के रिसॉर्ट में लगी भीषण आग, 76 की मौत, 51 घायल
बांग्लादेश क्यों चाहता है शेख हसीना का प्रत्यर्पण?
शेख हसीना के मामले में भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी हो चुका है और उन पर कई मामले भी लगाए जा चुके हैं। ऐसे में यूनुस सरकार चाहती है कि शेख हसीना का जल्द से जल्द प्रत्यर्पण हो, जिससे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जी जा सके।डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना है चीन, कनाडा और मैक्सिको के लिए बड़ी चुनौती
भारत है प्रत्यर्पण के खिलाफ
भारत सरकार शुरू से ही शेख हसीना के प्रत्यर्पण के खिलाफ है। बांग्लादेश की यूनुस सरकार की तरफ से तमाम बयानों और चेतावनियों के बावजूद भारत सरकार ने शेख हसीना को शरण दी हुई है। इतना ही नहीं, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने कुछ दिन पहले ही शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भारत सरकार ने उनका वीज़ा आगे बढ़ा दिया है। ऐसा करते हुए भारत ने साफ कर दिया है कि वो बांग्लादेश की इन हरकतों से दबाव में नहीं आएगा।Hindi News / World / शेख हसीना को लेकर भारत से ‘दो-दो हाथ’ करने को बांग्लादेश तैयार