विदेश

बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर का विवादास्पद बयान, “हम चार दिनों में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा”

Bangladesh Hindu Minority Violence: भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने
बांग्लादेश बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन आज वही बांग्लादेश भारत को न केवल
आंखें दिखा रहा है, बल्कि खुलेआम धमकियां दे रहा है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 12:08 pm

M I Zahir

Bangladesh Major

Bangladesh Hindu Minority Violence: : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों (Hindu Minority) पर अत्याचार के चलते अतिवादियों के हौसले बढते ही जा रहे हैं। हाल ही में इस्कॉन मंदिर में हमलों और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमलों (Violence) से चिंता और बढ़ गई है। इस संबंध में बांग्लादेश सरकार ने इन घटनाओं की जांच करवाने का वादा किया है, लेकिन हालात में सुधार नहीं हो सका है। बांग्लादेश के सेवानिवृत्त मेजर शरीफ ने विवादस्पद बयान में कहा है कि भारत और अमेरिका भी उनके सामने टिक नहीं सकते और उनका दावा है कि बांग्लादेश के पास 30 लाख छात्र हैं, जो उनके साथ खड़े हैं। मेजर शरीफ का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश (Bangladesh) चार दिनों में कोलकाता पर कब्जा कर सकता है। उन्होंने कहा, “मैं भारत को यह कहना चाहता हूं, हम चार दिनों में सब कुछ हल कर लेंगे, हमारी सेना मजबूत है और हमारे लोग हमारे साथ हैं, कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती।”
यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में Iskcon संत चिन्मय कृष्णदास प्रभु की रिहाई के लिए यूएस प्रेसीडेंट के सलाहकार ने बुलंद की आवाज़

बांग्लादेश की स्थिति और हिंदू अल्पसंख्यकों के हालात

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो वहां की सुरक्षा स्थिति को गंभीर बना रही हैं। अल्पसंख्यक हिंदू समाज अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया ही आई है। इस्कॉन मंदिर में भी आगजनी की गई, इसके अलावा मंदिर में तोड़फोड़ होने की भी खबर है।
यह भी पढ़ें
जंग से भारी तबाही… सीरिया में रूस की बमबारी, नहीं रुक रहे विद्रोही, अब किस शहर पर मंडरा रहा ख़तरा ?

भारत-बांग्लादेश के रिश्तों पर बुरा असर

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाएं भारत-बांग्लादेश के रिश्तों पर गहरा असर डाल सकती हैं। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सांस्कृतिक संबंध लंबे समय से प्रगति पर हैं, लेकिन इन घटनाओं के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। हालिया हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर हिंदुओं के खिलाफ तमाम भड़काऊ भाषण के वीडियो हैं।
यह भी पढ़ें

Rising Rajasthan से जर्मनी, जापान व अमेरिका जैसे देशों से राजस्थान को मिलेगा ये बड़ी सौगात, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

Hindi News / world / बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर का विवादास्पद बयान, “हम चार दिनों में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.