क्या भारत के लिए भरी है शेख हसीना ने उड़ान?
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ भारत (India) के लिए उड़ान भरी है। उन्होंने यह फैसला अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। हालांकि इस बात की अभी घोषणा नहीं हुई है कि शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर कहाँ गई हैं, लेकिन उनके हेलीकॉप्टर के भारतीय राज्य त्रिपुरा (Tripura) की राजधानी अगरतला (Agartala) में लैंड करने की जानकारी सामने आई है। गौर करने वाली बात यह भी है कि त्रिपुरा की बॉर्डर बांग्लादेश से लगती है। हालांकि अगरतला में लैंडिंग को सिर्फ अफवाह के तौर पर इसका इस्तेमाल किया गया। वास्तविक में शेख हसीना को ग़ाज़ियाबाद लाया गया है। गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना का विमान लैंड कर गया है। हिंडन एयरबेस से शेख हसीना को दिल्ली (Delhi) लाया जाएगा।
पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी
बांग्लादेश में पीएम आवास को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारी दरवाज़ें खोलकर पीएम आवास के अंदर तक घुस गए हैं।
देश में हो सकता है सैन्य शासन लागू
शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के बाद देश में हालात और बिगड़ सकते हैं। साथ ही अब बांग्लादेश में तख्तापलट भी हो सकता है। ऐसे में बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार-उज़-ज़मान (Waker-uz-Zaman) देश में सैन्य सरकार का गठन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार आर्मी चीफ ने ही शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ने के लिए अल्टीमेटम दिया था। आर्मी चीफ के अल्टीमेटम के 45 मिनट में ही शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग़ गई।