विदेश

Bangladesh: शेख हसीना पर चलेगा हत्या का मुकदमा, बांग्लादेश की अदालत ने दिया आदेश

Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना समेत 23 और लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद शेख हसीना के नाम वारंट भी जारी किया गया था।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 09:56 am

Jyoti Sharma

Bangladesh Former PM Shiekh Hasina will be prosecuted for murder

Bangladesh: बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और 23 अन्य के खिलाफ हत्या के मामले की जांच रिपोर्ट 28 नवंबर तक सौंपने का आदेश पुलिस को दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना (Shiekh Hasina) पर हत्या का मामला ढाका के मीरपुर में एक 18 वर्षीय कॉलेज छात्र की मौत को लेकर दर्ज किया गया था, जो कथित तौर पर हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार द्वारा छात्र-नेतृत्व वाले बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों पर की गई कार्रवाई के दौरान हुई थी। 

हसीना के अलावा और कौन नामज़द

इस मामले में हसीना के अलावा पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान, अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून भी आरोपी हैं।

हसीना पर अब तक 225 मामले दर्ज 

रिपोर्ट के अनुसार, हसीना पर अब 225 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के 194, मानवता के विरुद्ध अपराध और नरसंहार के 16, अपहरण के तीन, हत्या के प्रयास के 11 और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की रैली हमले का एक मामला शामिल है।
ये भी पढ़ें- ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई का X अकाउंट सस्पेंड , एलन मस्क की कंपनी का बड़ा फैसला 

ये भी पढ़ें- धरी रह गई इस्लामिक मुल्कों की एकता! 3 मुस्लिम देशों ने इजरायल को दे डाला समर्थन, मुंह देखता रह गया ईरान

Hindi News / world / Bangladesh: शेख हसीना पर चलेगा हत्या का मुकदमा, बांग्लादेश की अदालत ने दिया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.